Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लूट के फरार आरोपी के घर एसओ ने चस्पा की नोटिस

 लूट के फरार आरोपी के घर एसओ ने चस्पा की नोटिस


बदलापुर 

सुजानगंज थाना क्षेत्र के  कोटला गांव  निवासी लूट  के वांछित अभियुक्त सुरेंद्र गौड़ पुत्र हरीलाल गौड़ के घर पर थानाध्यक्ष बक्शा प्रदीप सिंह ने रविवार को नोटिस चस्पा करते मुनादी करवाई। थानाध्यक्ष ने कहा कि न्यायालय के आदेश  को अभियुक्त के पहुँच मुकदमा अपराध संख्या 211/24 धारा 309(4) बीएनएस के तहत कार्यवाही की गयी है। मुनादी कै दौरान थानाध्यक्ष बक्शा प्रदीप सिंह ने परिजनों को चेताया कि लूट का आरोपी सुरेन्द्र गौड़ न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहा है। यदि वह अविलम्ब न्यायालय में हाजिर नहीं होता है तो उसकी सम्पत्ति कुर्क कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं