श्री कुल सेवा संस्थान में सात दिनी चल रहे महाविद्या महाचंडी यज्ञ पूर्णाहुति बाद श्री त्रिपुरेश्वरी का सात फ़रवरी को भव्य भंडारा का आयोजन जायेगा
श्री कुल सेवा संस्थान में सात दिनी चल रहे महाविद्या महाचंडी यज्ञ पूर्णाहुति बाद श्री त्रिपुरेश्वरी का सात फ़रवरी को भव्य भंडारा का आयोजन जायेगा
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां (खीरी ) नगर के श्री कुल सेवा संस्थान में सात दिनी चल रहे
महाविद्या अनुष्ठान महा चंडी यज्ञ की गुरुवार को पूर्णाहुति बाद
श्री त्रिपुरेश्वरी का को श्री पीठ आश्रम पर सात फ़रवरी को श्रीत्रिपुरेश्वरी का भव्य भण्डारा का आयोजित किया जा रहा हैँ
उल्लेखनीय हैँ कि गुप्त नवरात्रों के पावन अवसर पर नगर के श्रीपीठ मो0 बाजार, श्री पीठ आश्रम में 30 जनवरी से चल रहे
दश महाविद्या अनुष्ठान महाचंडी यज्ञ की पूर्णाहूति विधि विधान सें की गई, यज्ञ समापन के बाद माँ भगवती की असीम अनुकम्पा से दिनांक सात फ़रवरी दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से कन्या पूजन, ब्रम्हभोज के उपरान्त भण्डारे प्रसाद का वितरण श्री इच्छा तक सम्पन्न होगा।
जानकरी के अनुसार
श्रीकुल के आचार्य अतुलेंद्र शास्त्री, आचार्य राजेन्द्र तिवारी, आचार्य राजकुमार शुक्ला, आचार्य अनिल शुक्ला, आचार्य सोमेश माधव, आचार्य अभिषेक माधव द्वारा गुप्त नवरात्रों के अवसर पर विश्वकल्याण एवं त्रियताप शमनार्थ सम्पूटित चंडीपाठ किये गये।
श्रीकुल सेवा संस्थान के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार रामचंद्र शुक्ल, डी.के. श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव धनेन्द्र शुक्ला,अध्यक्ष शान्ति स्वरुप शुक्ला, उपाध्यक्ष एडवोकेट गगन मिश्रा एवं अतुल गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता आदर्श अग्रवाल सँग विकास दीक्षित, राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजीव वर्मा शेरा, रामू वर्मा, सुनिल गुप्ता पंडित जी, मनोज मिश्रा द्वारा संयुक्तरूप से सभी श्रद्धालुजनों नें महा यज्ञ में शामिल होकर शुक्रवार को आयोजित भण्डारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण कर माता भगवती का आशीष प्राप्त करने का नागरिकों का आह्वान किया हैँ ।
Post a Comment