कैब्रिज पब्लिक स्कूल में फैसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
कैब्रिज पब्लिक स्कूल में फैसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां (खीरी ) नगर के कैंब्रिज पब्लिक स्कूल पलिया कलां खीरी में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे हनुमान जी, राम, लक्ष्मण ,सीता ,शबरी,कृष्ण जी, राधा, लक्ष्मी, सरस्वती, दुर्गा, काली माता,भारतमाता, मीराबाई, फोटो ग्राफर,अभिनेता, अभिनेत्री,सैनिक, इंदिरा गांधी, झांसी की रानी, किसान, सिक्ख एवं इस्लाम धर्म की वेषभूषा सहित कई रूपों में बनकर आए, बहुत ही आकर्षक एवं मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुनील शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए,प्रोत्साहित किया, इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा
Post a Comment