औरंगजेब इतिहास के क्रूर एवं नीच (जाहिल) शासकों में क्यों गिना जाता है?
औरंगजेब इतिहास के क्रूर एवं नीच (जाहिल) शासकों में क्यों गिना जाता है?
औरंगजेब , शाहजहाँ की प्रिये पत्नी आरजुमंद बानो बेगम के चार पुत्रों में द्वितीय पुत्र था | वह शुरू से ही क्रूर ,निरंकुश , लुटेरा , चोर और महत्वकांक्षी था |
1658 ई. में शाहजहाँ के बीमार पड़ने के पश्चात् उसके चारों पुत्रों में उत्तराधिकार के लिए युद्ध शुरू हो गए | जहाँ ज्येष्ठ पुत्र दारा शिकोह ने छोटे पुत्र शाहसुजा को पराजित किया वहीँ औरंगजेब ने दारा शिकोह को दो बार पराजित किया | और अंततः षड्यंत्र के तहत इसी निरंकुश ने दारा शिकोह की हत्या करवा दी | क्यूँ सिर्फ गद्दी के लिए | नियम अनुसार देखा जाए तो पिता के पश्चात ज्येष्ठ पुत्र को ही गद्दी मिलती है परन्तु दारा शिकोह एक सहिष्णु और हिन्दुओं के प्रति उदार था | जबकि औरंगजेब एक कट्टर सुन्नी मुस्लमान था जो भारत को दारुल हर्ब (गैर इस्लामिक राज्य ) से दारुल इस्लाम (इस्लामिक राज्य) बनाना चाहता था | उसकी यह महत्वकांक्षा तभी पूरी हो सकती थी जब वह शासक बनता। मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़
Post a Comment