गरीबों और कमजोर लोगो के मसीहा बन रहे बाराबंकी के D.M शंशाक त्रिपाठी..........
गरीबों और कमजोर लोगो के मसीहा बन रहे बाराबंकी के D.M शंशाक त्रिपाठी..........
बाराबंकी के DM शशांक त्रिपाठी गरीबों और कमजोरों की आखिरी उम्मीद बन रहे हैं रामनगर तहसील के त्रिलोकपुर में एक अजीब मामला सामने आया है जिसमें किसान मन्नू राईन की जमीन पर गांव के दबंग कोटेदार सुशील गुप्ता ने कब्जा कर लिया, मन्नू खुद की ही जमीन पर कब्जे के लिए 3 साल तक कोर्ट कचहरी और तहसील के चक्कर लगाता रहा ।
कोर्ट के आदेश के बाद 27 जनवरी 2025 को तहसील प्रशासन ने पक्की पैमाईश कर कब्जा दिलाया कुछ दिन बाद ही कोटेदार ने फिर जमीन कब्जा करने का प्रयास किया मजे की बाद है कि में पुलिस ने इस व्यक्ति को ही शांति भंग की कार्यवाही भी कर दी निराश होकर किस ने कल DM शशांक त्रिपाठी से जनता दरबार में आप बीती सुनाई इसके बाद डीएम ने तहसील प्रशासन और पुलिस को फटकार लगाई आज पीड़ित किसान को अपनी जमीन पर कब्जा भी मिल गया और कोटेदार सहित चार लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज भी कर ली। मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़
Post a Comment