एसएसबी ने सुमेरनगर ग्राम में बैठक कर ग्रामीणों को जागरूक किया
एसएसबी ने सुमेरनगर ग्राम में बैठक कर ग्रामीणों को जागरूक किया
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां (खीरी)
39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया के कमांडेंट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन में समवाय मुख्यालय सुमेरनगर के कार्यक्षेत्र में आने वाले गाँव विशेनपुरी कॉलोनी में ग्रामीण स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता समवाय प्रभारी श्री सतीश कुमार (सहायक कमांडेंट) द्वारा की गई । बैठक में सीटीसी सशस्त्र सीमा बल, श्रीनगर से आए 15 उपनिरीक्षक प्रशिक्षु, 06 अन्य बलकर्मियों सहित कुल 25 ग्रामीण उपस्थित रहे । बैठक के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को सुरक्षा संबंधी विभिन्न विषयों पर जागरूक किया गया, जिसमें विशेष रूप से महिला एवं बाल सुरक्षा, नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव, अवैध व्यापार, मानव तस्करी, साइबर अपराध से बचाव, आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता प्राप्त करने के उपाय तथा सामुदायिक सहभागिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई । बैठक के दौरान ग्रामीणों द्वारा सुरक्षा संबंधी समस्याओं को भी साझा किया गया, जिनके समाधान हेतु समवाय प्रभारी सतीश कुमार द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए ।
इस बैठक के माध्यम से ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने तथा सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने का महत्वपूर्ण प्रयास किया गया, जिसे उपस्थित ग्रामीणों ने भरपूर सराहना करके ख़ुशी का इजहार किया।
Post a Comment