Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में होली पर बच्चों ने रंग खेल किया जमकर धमाल

 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में होली पर बच्चों ने रंग खेल किया जमकर धमाल


@डीपी मिश्रा

पलिया कलां (खीरी )नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में पावन रंगोत्सव पर्व होली  के अवकाश पर घर सें पहले ही बच्चों  ने जमकर धमाल किया बच्चों ने जहाँ अपने साथियों सँग रंगोत्स्व पर्व धूमधाम सें मनाकर एक दूसरे को रंग ग़ुलाल लगाकर होली की एक दूसरे को बधाई देकर ख़ुशी का इजहार कर घर रवाना हुए 

जानकारी के अनुसार नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में होली के पावन  पर्व पर होने वाले अवकाश  पर घर जाने सें पूर्व बच्चों ने अपने साथियो के साथ एक दूसरे को रंग लगाकर जमकर धमाल किया बच्चों ने कालेज के स्टॉफ सँग आचार्य आदि के साथ होली पर्व पर रंग खेलते हुए ग़ुलाल   लगाकर होली की बधाई देकर अपने अपने घर रवाना हुए, 

जानकारी के अनुसार नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में  वैदिक  प्रथम वर्ष के n चैत्र  माह में मनाये जाने वाले रंगोत्स्व पर्व होली के पावन अवसर पर होने वाले अवकाश पर घर जाने  सें पहले बच्चों ने  अपने अपने क्लास के साथियो के साथ जमकर रंग खेल धमाल मचाया, बच्चों ने कालेज के आचार्यो को ग़ुलाल लगाकर होली की बधाई देकर अपने अपने घर रवाना हुए

प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह, आचर्य सुनीत मिश्र आदि आचर्यो  ने भी बच्चों को होली की   बधाई देते हुए उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी, होली  के रंगो सें सराबोर हो बच्चे अपने अपने घर रवाना हुए

कोई टिप्पणी नहीं