सिने फ़िल्म इंयरटेनमेंट ने होली पर्व पर लांच कया होली के रंग एल्बम गीत
सिने फ़िल्म इंयरटेनमेंट ने होली पर्व पर लांच कया होली के रंग एल्बम गीत
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां (खीरी ) नगर के प्रमुख लोहा व्यापारी मुकेश कुमार गुप्ता ने फ़िल्म नगरी मुंबई में कदम रखते हुए इलाका की प्रतिभाओं को टीवी और फिल्मो में अवसर प्रदान करने के लिए सिने फ़िल्म इंटरटेनमेंट कम्पनी स्थापित की इस वैनर तले मुकेश कुमार गुप्ता ने होली के पावन अवसर पर एल्बम गीत होली के रंग लांच कर दिया हैँ इसका डायरेक्टर उस्मान खान हैँ
और
मयूजिक दिया हैँ उमर कुरैशी, जबकि गीत उस्मान खान और अशोक की जोड़ी ने लिखा हैँ,
मुकेश कुमार गुप्ता ने यहाँ खास मुलाक़ात में बताया कि इस नगर के साथ ही ग्रामीण इलाका में तमाम प्रतिभाएँ हैँ, लेकिन उनको अपनी प्रतिभा दिखाने का समय पर उचित अवसर नहीं मिल रहा हैँ ऐसी प्रतिभाओ को टीवी सीरियल और फिल्मो में काम करने का अवसर प्रदान करना ही सिने फ़िल्म इंटरटेनमेंट कम्पनी का मुख्य उद्देश्य हैँ, उन्होंने बताया कि फिलहाल कम्पनी अभी शुरुआती दौर में एल्बम गीत बना रही हैँ, होली के रंग सें पहले गणतंत्र दिवस बंदेमातरम एल्बम गीत लांच किया था इसको लोगों ने बहुत किया, इससे उत्साहित होकर अब होली के पावन अवसर होली के रंग एल्बम गीत को लांच कर दिया गया हैँ उन्होंने बताया कि गीत की सूटिंग करीब एक माह तक हुयी इसमे दो दर्जन सें ऊपर कलाकारों ने मेहनत सें तैयार कर इस गीत को पूरा किया हैँ,
उन्होंने बताया कम्पनी द्वारा देश प्रेम सें भरपूर एक टीवी सीरयल बनाने की योजना बनाई गई हैँ, इस पर कलाकारों के चयन के कार्य के साथ ही सूटिंग के लिए लोकेशन खोजने का कार्य भी चल रहा हैँ,
इस सीरियल में नगर सँग इस इलाका की प्रतिभाओ को भी काम करने का मौका दिया जायेगा इसके लिए जल्दी ही कलाकारों के चयन के लिए आडीशन किया जाएगा
Post a Comment