श्री कुल सेवा संस्थान धूमधाम सें मनाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव
श्री कुल सेवा संस्थान धूमधाम सें मनाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव
सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार
का आसयोजन किया गया
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां (खीरी)
भगवान परशुराम जी महाराज जन्मोत्सव
के उपलक्ष में आध्यात्मिक श्रीकुल सेवा संस्थान के तत्वाधान यज्ञोपवीत संस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां( खीरी) नगर के श्री कुल सेवा संस्थान में गत वर्षो के भांति इस वर्ष भी भगवान परशुराम का जन्मोत्सव समारोह धूमधाम सें मनाया जाएगा, इस अवसर पर दिनांक 30 अप्रैल दिन बुधवार को श्रीपीठ पर विगत वर्षो की तरह इससाल भी सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार,कराये जाएंगे
इस अवसर पर बाबा परशुराम जी महाराज की शोभायात्रा तथा विशाल भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के राष्ट्रीय प्रवक्ता विकाश दीक्षित ने बताया की पूर्व की भांति 28 अप्रैल को रामचरितमानस के पाठ का शुभारंभ वैदिक विधि विधान के द्वारा किया जाएगा एवं जन्म महोत्सव पर 28 29 तथा 30 अप्रैल को यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
इस अवसर पर श्रीकुल के आचार्यो की देखरेख में वैदिक विधि विधान से बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार कराया जाएगा तत्पश्चात भगवान की भव्य शोभायात्रा शहर के प्रस्तावित मार्ग पर निकल जाएगी कार्यक्रम के दौरान पूर्व की भांति भण्डारा-माता रेणुका रसोई चलती रहेगी तथा बाहर से आये अतिथियों व स्थानीय सम्मानित श्रीभक्तों व परिजनो के भोजन की व्यवस्था संस्थान द्वारा की जा रही है। जनपद सहित क्षेत्र के यज्ञोपवीत कराने के इच्छुक वटुक अपना पंजीकरण 20 अप्रैल तक निर्धारित राशि जमा कर करा ले जिससे संस्थान अपने कार्यों की भागीदारी सुनिश्चित करें।
उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्थान के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विश्वकांत त्रिपाठी ने बताया कि गत वर्षो की भांति संस्थान क्षेत्र तथा जनपद के सुदूर इलाके के बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार करा रहा है इसके लिए महाराज श्री गोविन्द माधव मिश्र 9450193009,
कोषाध्यक्ष सोमेश माधव 7839077862,संस्थान के संरक्षक रामचंद्र शुक्ल 9415166 076,7839191637, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विश्वकांत त्रिपाठी 9125541056, 9565 328969, राष्ट्रीय सचिव धनेंद्र शुक्ला,
9956686741, राष्ट्रीय प्रवक्ता विकास दीक्षित 9889154070 पर कॉल कर अधिक जानकारी प्राप्त कर अपने पाल्य का योग्योपवीत हेतु 20अप्रेल से पहले पंजीकरण कर सकते हैं।
Post a Comment