39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया में बड़ाखाना का आयोजन किया गया
39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया में बड़ाखाना का आयोजन किया गया
@डीपी मिश्रा
पलियाकलाँ(खीरी)
39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, पलिया मुख्यालय में कमांडेंट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी की अध्यक्षता में बड़ाखाना का भव्य आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर वाहिनी के सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारियों सँगअन्य कार्मिक उपस्थित रहे ।
इस विशेष आयोजन का मुख्य आकर्षण मिलेट्स (श्रीअन्न) पर आधारित पारंपरिक एवं पौष्टिक व्यंजन रहे, जिनका सभी जवानों एवं अधिकारियों ने आनंद लिया । बड़ाखाना में बाजरा, ज्वार, रागी एवं अन्य प्रकार के मोटे अनाजों से बने स्वास्थ्यवर्धक व्यंजन तैयार किए गए । कमांडेंट ने इस अवसर पर जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि मिलेट्स स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं । इनका सेवन न केवल शरीर को मजबूती प्रदान करता है, बल्कि पाचन तंत्र को भी दुरुस्त रखता है एवं ऊर्जा का अच्छा स्रोत होता है । उन्होंने कहा कि स्वस्थ जवान ही बल की असली ताकत होते हैं, इसलिए सभी को अपने आहार में मिलेट्स को शामिल करना चाहिए । बड़ाखाना के आयोजन का उद्देश्य बल के सभी अधिकारियों एवं जवानों के बीच आपसी सौहार्द, सहयोग एवं एकता को बढ़ावा देना था ।
इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं जवानों ने एक साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया, जिससे टीम वर्क और पारस्परिक समझ को मजबूती मिली ।
कमांडेंट ने इस आयोजन को सशस्त्र सीमा बल की परंपराओं और अनुशासन का प्रतीक बताया और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन करने की बात कही । इस दौरान जवानों को मोटे अनाजों के पोषण संबंधी लाभों के बारे में भी जागरूक किया गया । कमांडेंट ने सभी जवानों से आग्रह किया कि वे अपने दैनिक आहार में मिलेट्स को शामिल करें, जिससे वे अधिक स्वस्थ और ऊर्जावान बने रहें ।
बड़ाखाना के समापन पर कमांडेंट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी ने सभी जवानों को बल में एकजुटता एवं अनुशासन बनाए रखने की प्रेरणा दी । इस आयोजन ने बल के जवानों के मनोबल को ऊंचा किया और उन्हें संतुलित आहार एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सीख दी ।
Post a Comment