शैक्षिक और सामाजिक समस्याओं के विरुद्ध एबीवीपी ने किया जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव
शैक्षिक और सामाजिक समस्याओं के विरुद्ध एबीवीपी ने किया जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले में व्याप्त विभिन्न शैक्षिक और सामाजिक समस्याओं के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया। मिश्राना स्थित एबीवीपी कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया।
इस दौरान प्रान्त सह मंत्री लक्ष्मी पांडेय ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो निरंतर शैक्षिक संस्थानों में साथ ही विभिन्न सामाजिक समस्याओं को प्रमुखता से उठाता रहा है इसी क्रम मे लखीमपुर खीरी जनपद में व्याप्त विभिन्न प्रकार की शैक्षिक और सामाजिक समस्या के विषय को लेकर प्रदर्शन किया गया है।
जिला संयोजक अजय पांडेय ने बताया कि जिलाधिकारी को 10 सूत्रीय मांगों के साथ ज्ञापन दिया गया है जिसमें
1 समाज कल्याण विभाग के छात्रावास में संचालित वन स्टॉप सेंटर बंद हो तथा उसमें विद्यार्थियों के रहने की उचित व्यवस्था कराई जाए,
2 राजकीय पुस्तकालय में नवीन पुस्तकों की व्यवस्था बैठने की उचित व्यवस्था व स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था कराई जाए ,
3 पलिया स्थित राजकीय डिग्री कॉलेज में मात्र दो शिक्षक हैं इस कारण कक्षाएँ सुचारु रूप से नहीं चल रही हैं अतः शिक्षकों की अविलम्ब नियुक्ति की जाये।
4राजकीय आईटीआई फुलबेहड ब्लॉक में नवनिर्मित बिल्डिंग जर्जर होने की स्थिति में आ गई है तथा सुचारू रूप से संचालित नहीं किया जा सका। राजकीय आई टी आई कॉलेज को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए।
5. जिले में बिना पंजीकारण व मानक के विपरीत चल रहे अवैध पैथलॉजी सेंटर, निजी अस्पतालों व मेडिकल स्टोर को बंद किया जाए।
6. विगत कुछ दिनों पूर्व सृजन हॉस्पिटल में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जिसमें अस्पताल की लापरवाही के कारण महिला व उसके नवजात शिशु की मृत्यु हो गई ऐसे संवेदनहीन निजी अस्पतालों के मनमाने रवैया पर रोक लगाई जाए तथा इनके विरुद्ध जांच कर कठोर कार्यवाही की जाए।
7. जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार चरम पर है वहाँ के डॉक्टर द्वारा ही अस्पताल प्रसाशन पर गंभीर आरोप लगाए गए।इस विषय की गंभीरता से जाँच कराई जाये व भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों पर कठोर कार्यवाही की जाए ।
8. जनपद में संचालित अस्पतालों व निजी गेस्ट हाउस में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है जिससे सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है, इसको सुदृढ़ करने की व्यवस्था की जाए।
9.छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जिले में एक कैरियर परामर्श व मार्गदशन केंद्र की स्थापना की जाए जिससे जिले के छात्र-छात्राओं को भविष्य के लिए उचित मार्गदर्शन मिल सके।
10- स्ववित्त पोषित महाविद्यालयों व विद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षकों की सूची सार्वजानिक की जाए।
प्रान्त कार्यसमिति सदस्य आशुतोष कुमार ने कहा इन विषयों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाए तथा शैक्षिक व सामाजिक समस्याओं का समाधान किया जाए,
अन्यथा विद्यार्थी परिषद वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
इस दौरान विभाग संगठन मंत्री प्रखर मिश्रा, सह जिला संयोजक सुधांशू प्रजापति, नगर मंत्री सौम्य शुक्ला, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य पार्थ मिश्रा, संजना गौतम, सचिन राज ,हर्षित शुक्ला,हर्ष भारद्वाज, कुंजबिहारी,दीपक पांडेय,वर्षा सिंह,सवितार गोस्वामी,सहित जिले भर से सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment