नियाज - फखरे की जोड़ी ने फेल किया परिवहन विभाग का सिस्टम
नियाज - फखरे की जोड़ी ने फेल किया परिवहन विभाग का सिस्टम
निजी कर्मी होने के बाद चंद सालो मे बना डाली करोडो की संपत्ति
सुल्तानपुर - ओवरलोड वाहनों से वसूली सिण्डिकेट के सरगना के रूप मे उभरे चर्चित नाम नियाज ने चंद सालो मे परिवहन बिभाग के सिस्टम को ध्वस्त करते हुए अकूत सम्पति तैयार कर डाली है।
विभाग मे नियाज का सिक्का इतना भारी है की सरकारी कर्मचारी भी इनसे उलझने की हिम्मत नहीं जुटा पाते है।
निजी चालक के परिवहन विभाग मे प्रभाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है एक मामूली ट्रक चालक फखरे आलम को अपनी निजी असिस्टेंट बनाकर पांच साल मे उसे भी करोड़पति बना दिया।
सालो से सड़क पर दौड़ रहे ओवरलोड वाहनों पर लगाम न लग पाने के पीछे नियाज - फखरे की जुगल जोड़ी थीं जिसने एआरटीओ प्रशासन और यात्री कर अधिकारी के निजी चालक के रूप मे पुरे सिस्टम को हाई जैक कर रखा है । विभाग के भरोसे के सूत्रों की माने तों रात मे वाहन चेकिंग के दौरान नियाज का वर्दी पहनने का भी शौक है। जिले की सीमा की किसी भी सड़क से गुजरने वाले ओवरलोड वाहन नियाज और फखरे की निगाह से बच नहीं पाते है।श्री न्यूज़ 24सुल्तानपुर से वियूरो चीफ शेष कुमार सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment