Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रिश्तेदारी में गए युवक की नृशंस हत्या,खून से लतपथ छत विक्षत शव बरामद

 रिश्तेदारी में गए युवक की नृशंस हत्या,खून से लतपथ छत विक्षत शव बरामद



सोहावल 


जिले के खंडासा क्षेत्र के रहने वाले युवक राजकुमार गोस्वामी की थाना रौनाही क्षेत्र में ईंट पत्थर से कूंच कूंचकर हत्या कर दी गई, सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र के बड़ागांव बिसौली मार्ग पर मिला खून से लथपथ शव, शव के पास मिली शराब की बोतलें, पुलिस जांच में जुटी, थाना खंडासा के कोटिया गाँव के ठाकुर गोसाई का पुरवा का रहने वाला था मृतक। बड़ागांव भंडारे में आया था राजकुमार, मां कामाख्या धाम पर मोमोज का ठेला लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था राजकुमार,  कुछ वर्ष पहले उसके बाबा की भी हो गई थी हत्या, इनायत नगर थाना क्षेत्र के अलीपुर खजुरी में है राजकुमार की ससुराल। राजकुमार के पीछे हैं तीन बच्चें और पत्नी। नृशंसता पूर्वक की गई हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई कुछ देर के बाद मृतक की पहचान खंडासा थाना क्षेत्र के कोटिया पूरे ठाकुर गोसाई निवासी राजकुमार गोस्वामी के रूप में हुई  रौना ही थाने की पुलिस का कहना है कि मृतक की हत्या की गई है और शीघ्र पुलिस हत्यारे तक पहुंच जाएगी इसके लिए अलग-अलग  टीमें बना दी गई हैं पुलिस के उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। 

वहीं मृतक परिजन जहाँ रौनाही थाने को रवाना हो गये तो पूरे गाँव में मातमी सन्नाटा पसरा है कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है

     Arvind Kaushal Shri new 24 Amethi

कोई टिप्पणी नहीं