Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

उत्तर प्रदेश आशा वर्कर यूनियन ने सी एम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया

 उत्तर प्रदेश आशा वर्कर यूनियन  ने सी एम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को  दिया


@डीपी मिश्रा

पलिया कलां (खीरी)

 तहसील में उत्तर प्रदेश आशा वर्कर यूनियन के आशाओं ने तहसील जाकर  मुख्यमंत्री को सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन उपजिला अधिकारी  दिया

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन  की आशाओं ने तहसील जाकर  मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को  सम्बोधित अपनी मांगों का चार सूत्रीय ज्ञापन एस डीएम को दिया

  ज्ञापन में प्रदेश भर में स्वास्थ्य अभियानों में अगुवाआ की भूमिका निभा रही आशा कर्मियो की बेहतरीय उनके जीवन जीने लायक मानदेय सामाजिक और उनकी सेवाओं की निरंतरता के संबंध में वर्षों से उनके द्वारा उठाई जा रही मांगों पर सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर आशाओं ने अपनी समस्याओं को ध्यान दिलाते हुए निम्न मांगों को लेकर पलिया कला खीरी एसडीएम महोदय को चार सूत्रीय मांगों को लेकर  ज्ञापन दिया

 जानकारी के अनुसार

ज्ञापन में पीलीभीत जनपद के पूरनपुर में कूट रचित ढंग से उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन की जिला अध्यक्ष के विरुद्ध दर्ज मुकदमा वापस लिया जाने की मांग के साथ

45/46 वे भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिशों के अनुसार न्यूनतम वेतन सामाजिक सुरक्षा अनुमन्य की जाए दो वर्षों से लंबित 3.5 करोड़ से भी अधिक की प्रोत्साहन राशियों का भुगतान तत्काल कराया जाने की मांग की गई हैँ, इसके अतिरिक्त

बेगार में लिए जाने वाले कामों का आकलन कर उनका भी भुगतान सुनिश्चित कराया जाए और उत्पीड़न तथा भुगतान के नाम पर अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए, कंप्यूटर ऑपरेटर का आशा कर्मियों से न लिया जाने की मांग सँग

कुदरकी में प्रतिनियुक्ति में पोस्टेड बी.सीपी.एम. को तत्काल उनके मूल तैनाती स्थल भेजा जाए। 

    तहसील में ज्ञापन देने पहुंची आशाएं लक्ष्मी देवी, तारा देवी, कुसुम लता, सुनीता, सरजला, संगीता, मीना देवी, बेबी, सुनीता पांडे, कालिंदी शुक्ला, आशा देवी, मीरा देवी, कुसुम लता आदि तमाम आशाएं  मौजूद रही

कोई टिप्पणी नहीं