अलीगढ़ में हुआ राष्ट्रीय पत्रकार महाअधिवेशन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न।
अलीगढ़ में हुआ राष्ट्रीय पत्रकार महाअधिवेशन एवं सम्मान समारोह सम्पन्न।
अलीगढ़ - पत्रकार समाज कल्याण समिति द्वारा अलीगढ़ में कृष्णांजलि में राष्ट्रीय पत्रकार महाधिवेशन एवं सम्मान समारोह किया गया जिसमें देश के हर जिले के पत्रकारों ने प्रतिभाग किया एवं समस्त पत्रकारों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, मैगजीन व तसिवरे देकर सम्मान किया गया एवं दूर से आये पत्रकारों के लिए होटल व भोजन का पूर्ण प्रबंध किया गया एवं कार्यक्रम में नाश्ता व भोजन का भी प्रबंध रहा
पत्रकारों द्वारा पत्रकारों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न व आर्थिक स्थिति को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं सबो ने एक एक करके अपनी बाते रखी वही मुख्य अतिथि के रूप में खैर चेयरमैन संजय शर्मा ने पत्रकारों के कार्य की सराहना करते हुए उनके लिए हर संभव से संभव मदद देने का आश्वाशन दिया पत्रकार समाज कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक सूरजभान बघेल जी ने बताया की आज जो प्रोग्राम किया गया है इसका एक ही उदेश्य रहता है की पत्रकार छोटा हो या बड़ा वह सम्मानीय है क्योंकि कलम की ताकत के आगे कोई और ताकत नहीं चलती है और हमारे जो संघटन का एक मात्र उदेश्य यह रहता है की पत्रकारों के साथ हम कदम से कदम मिलाकर चलना और उनकी हर मुश्किल में उनके साथ चट्टान की तरह खड़े रहना और हमारे संगठन का हर एक पत्रकार इस बात का गवाह रहा है और आगे भी रहेगा की जब जब हमारे पत्रकारों को कोई कठिनाई आई है उनके साथ हम कदम से कदम मिला कर खड़े रहे है और उनकी सारी दुबिधाओं का निवारण भी किया है क्योंकि सब लोग जानते है पत्रकारिता में कोई आय तो है नहीं पाटकर बस असहाय व गरीब लोगो के लड़ाई लड़ता है और जब पत्रकार उस लड़ाई को लड़ता है तो ऊंचे स्तर के लोग पत्रकार को ही निशाना बना लेते है पर वह यह भूल जाते है की हमारा संगठन हर उस पत्रकार के साथ है जो सच की लड़ाई लड़ता है फिर जब उसपे कोई मुश्किल आती है तो वह उसकी नहीं हमारी फिर उन मुश्किलों का हम सामना करते है इसी के साथ मुख्य अतिथि के रूप में लोकेश शर्मा दिल्ली जवाहर लाल बघेल, नितिन अग्रवाल, कल्पराम त्रिपाठी, सुनील कुमार, बाबू लाल गुप्ता, वर्षा अग्रवाल, गीतांजलि सिह,विशाल चौधरी, पंकज साईराम,
एवं पत्रकार समाज कल्याण समिति की समस्त कोर टीम के सदस्य श्याम सुंदर बालाजी,अरूनकुमार शर्मा,दीपक चौधरी, जहीर खान आरिफ खान मुकेश उपाध्याय,ओमेंद्र धनगर,हैप्पी राजा, भुवनेश वाष्र्णेय,रघुनाथ लोधी मदन राजपूत, वीरेश यादव,आशीष कपूर, पुनीत गोयल,हनीफ खान,राजेंद्र सिह,मनवीर सिह ,सन्तोष कुमार, प्रीति शर्मा,मोनिका, पूजा, रेनू, मालतीसिह,सुहानी शर्मा,चन्दा मौर्या,अर्चना, फिजा आदि.............
आदि लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment