नर सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट ने गरीबों के लिए शुरू की मुफ्त चिकित्सा सुविधा योजना
नर सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट ने गरीबों के लिए शुरू की मुफ्त चिकित्सा सुविधा योजना
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां (खीरी ) नगर में नर सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट ने नगर सँग तहसील इलाका में मुफ्त चिकत्सा सेवा की शुरुआत की इसका विधवत उद्घाटन किया गया
मुफ्त चिकत्सा सुविधा के नगर का दुधवा रोड के सफल हॉस्पिटल का चुनाव किया गया हैँ
जानकारी के अनुसार नगर के दुधवा रोड के सफल हॉस्पिटल को चयनित कर नर सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट ने समाज के अति विपन्न परिवार को मुफ्त चिकत्सा सुविधा उपलब्ध करवाने करवाने की शुरुवात की हैँ
इस शानदार योजना का सफल हॉस्पिटल मे समारोह आयोजित कर शुरुआत की गई, इस अवसर पर नगर सँग तहसील इलाका के ग्रामीण इलाकों सें चयनित किये गए एक सौ सें ऊपर लाभार्थियों को कार्ड वितरित किये गए, इससे पूर्व कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधायक रोमी साहनी की अनुपस्थित मे बतौर प्रतिनिधि मौजूद रहे उनके साथी डिम्पल शर्मा सँग प्रमुख ट्रस्टी टेक बहादुर सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की प्रमुख ट्रस्टी टेक बहादुर सिंह ने ट्रस्ट के बनाने के उद्देश्य को विस्तार सें चर्चा करते हुए बताया कि ट्रस्ट ने जो मुख्य योजना शुरू की हैँ उसमें भी नर सेवा को प्रमुखता दी गई हैँ, इसमे समाज के अति विपन्न परिवारों का चयन ग्राम के पंचायत सदस्य, प्रधान सँग समाजसेवी के सहयोग सें किया गया हैँ, इसमे पात्र को मुफ्त चिकित्सा सँग उनकी अन्य मूलभूत जरूरतों को भी पूरा किया जायेगा,
उन्होंने बताया कि समाज मे ऐसे लोग भी हैँ जो किसी कारण बेसहारा हो गए हैँ, इसमे विधवा अथवा दिव्यांग सँग वरिष्ठ नागरिक की चिकित्सा सँग मूलभूत मुख्य जरूरतों को निःशुल्क पूरा किया जायेगा, उन्होंने बताया कि फिलहाल के लिए अभी प्रयोग के तौर पर तहसील पलिया, गोला, पूरनपुर (पीलीभीत) मे कार्य नागरिकों के आर्थिक सहयोग सें शुरू किया जा रहा हैँ, इसका आय -व्यय पारदर्शी रखा जायेगा, भविष्य मे ट्रस्ट की जमाराशि मे वृद्धि हो जायेगी तब उक्त योजना को जिला लखीमपुर (खीरी )के साथ पीलीभीत, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी के साथ ही पड़ोसी मित्र देश नेपाल के सीमावर्ती इलाकों मे भी शुरू किया जायेगा उन्होंने बताया यह पूरा प्रयास किया जा रहा हैँ कि इसका लाभ समाज के अति विपन्न परिवार को मिल जाये, पात्र परिवार के चयन मे ग्राम के समाजसेवी सँग ग्राम पंचायत सदस्य और औऱ प्रधान आदि का सहयोग लिया जा रहा हैँ, इनके द्वारा दिए परिवार अथवा व्यक्ति की पात्रता की जाँच ट्रस्ट की केंद्रीय कमेटी द्वारा की जाती हैँ, इसमे पात्र मिलने पर लाभार्थी को एक कार्ड दिया जाता हैँ, जिससें वह आवश्यकता पर समस्त चिकित्सा सुविधाओं का मुफ्त लाभ लें सकेगा और उसको अन्य मूलभूत जरूरतों को भी निःशुल्क पूरा किया जायेगा
कार्यक्रम मे योजना के तहत चयनित किये गए दो सौ सें ऊपर पात्र लाभार्थियों को प्रमुख ट्रस्टी टेक बहादुर सिंह के साथ ट्रस्ट के अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने बितरित किये, इस अवसर पर पात्र परिवारों के चयन मे सक्रिय भूमिका मे रहे पंचायत सदस्य, प्रधान, ट्रस्ट के प्रमुख सदस्यों सँग पत्रकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
Post a Comment