बीएचएल मकसदापुर में स्थापत्य वास्तु ज्ञान यज्ञ कथा सतसंग का समापन हवन पूजन सें किया गया
बीएचएल मकसदापुर में स्थापत्य वास्तु ज्ञान यज्ञ कथा सतसंग का समापन हवन पूजन सें किया गया
@डीपी मिश्रा
मकसूदापुर( शाहजहांपुर)
बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल मकसूदापुर में स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर के भव्य प्रांगण में चल रहे , स्थापत्य वास्तु ज्ञान यज्ञ कथा एवं सत्संग के समापन दिवस के अवसर पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। उत्तराखंड से आये आचार्य हिमांशु डौंडियाल, योगेश जोशी, विपिन भट्ट, विकास भदूला, अरुण काला द्वारा मुख्य यजमान बजाज ग्रुप के प्रबंध निदेशक अजय शर्मा,युनिट हेडआर बी खोखर व उनकी पत्नी श्रीमती शारदा खोखर व पावर के युनिट हेड समीर कुमार सावंत व उनकी पत्नी श्रीमती रश्मि रेखा सावंत से हवन पूजन प्रारंभ कराया।
इस अवसर पर सांसद मिथिलेश, विधायक चेतराम,पवन गुप्ता, विनय कुमार, पंकज वर्मा,आर के सिंह, प्रवीन सक्सेना, सतीश श्रीवास्तव, सुनील गुप्ता, अभय कुमार झा, ऐयाज किरमानी, ज्ञान प्रकाश शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने हवन कुंड में आहुति डाली। इसके पश्चात युनिट हेड ने कन्याओ को भोजन करा कर दक्षिणा भेंट कर आशीर्वाद लिया, तत्पश्चात विशाल भंडारे में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
Post a Comment