एसएसबी ने देवराही स्कूल के बच्चों योग के गुर सिखाये
एसएसबी ने देवराही स्कूल के बच्चों योग के गुर सिखाये
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां(खीरी)
एस.एस.बी. 39वीं वाहिनी द्वारा प्राथमिक विद्यालय देवराही में योग सत्र का आयोजन कर बच्चों को योग के गुर सिखाकर उसके महत्त्व को बताया
जानकारी के अनुसार एस एस बी 39 वीं वाहिनी के
कमांडेंट श्री रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी के निर्देशन में 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल की समवाय मुख्यालय सुंडा द्वारा सीमा चौकी देवराही के अंतर्गत आने वाले गाँव देवराही के प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों के लिए योग सत्र का आयोजन किया गया । इस अवसर पर समवाय प्रभारी श्री तिलक राज (सहायक कमांडेंट) द्वारा उपस्थित छात्रों को योग के लाभों के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें नियमित रूप से योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया । उन्होंने बताया कि योग न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह एकाग्रता व अनुशासन विकसित करने में भी सहायक सिद्ध होता है । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने एस.एस.बी. द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों के स्वास्थ्य और समग्र विकास के लिए अत्यंत उपयोगी हैं । उन्होंने एस.एस.बी. को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने का आग्रह किया ।
एस.एस.बी. 39वीं वाहिनी सीमावर्ती क्षेत्रों में न केवल सुरक्षा बल्कि सामाजिक व शैक्षिक विकास के लिए भी निरंतर प्रयासरत है और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा ।
Post a Comment