Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बेहतर पेड़ी प्रबंधन से बढेगी गन्ने की पैदावार

 बेहतर पेड़ी प्रबंधन से बढेगी गन्ने की पैदावार


@डीपी मिश्र

गोला गोकर्णनाथ ( खीरी)

बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड इकाई गोला परिक्षेत्र के ग्राम हीरपुर के प्रगतिशील कृषक बलजीत सिंह के खेत पर चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना पी.एस चतुर्वेदी एवं अशद शेख सहा०महा प्रबन्धक गन्ना (काॅरपोरेट) द्वारा कृषकों से सम्पर्क करके बेहतर पेड़ी प्रबन्धन करके अधिक पैदावार प्राप्त करने के सम्बन्ध में जानकारी दी।वरिष्ठ महाप्रबन्धक गन्ना ने बताया कि पौधे गन्ने की कटाई के तुरन्त बाद ठूठों की छटाई करें, तत्पश्चात ईथाफोन का स्प्रे ठूठों पर करें, जिससे पेड़ी का फुटाव अच्छा होता है साथ ही उन्होंने गन्ना कटाई के तुरन्त बाद सिंचाई करके खाद/उर्वरक डालने, निराई/गुड़ाई करने व रिक्त स्थान भरने की सलाह दी। खेत पर उपस्थित तमाम कृषकों को बताया कि 75 किग्रा यूरिया,100 किग्रा सिंगल सुपर फास्फेट एवं 50 किग्रा म्यूरेट ऑफ़ पोटाश प्रति एकड़ की दर से प्रयोग करें तथा चोटी बेधक कीट के बचाव हेतु कोराजन की ड्रैंचिंग करें। इस समय शरद काल मे बोये हुए गन्ने एवं पेड़ी गन्ने में टॉप बोरर की प्रथम पीढ़ी की तितली व पत्तियों की निचली सतह पर इसके अंड समूह दिखाई पड़ रहे है।इसलिए टॉप बोरर से बचाव हेतु शरद काल मे बोये गए गन्ने एवं पेड़ी गन्ने में तत्काल कोराजन/सुपर सिक्सर की ड्रेंचिग कराये।साथ ही यह भी बताया कि विगत वर्ष टॉप बोरर की चौथी पीढ़ी ने गन्ने की फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुँचाया था इस लिए इस बार इससे बचाव हेतु जुलाई-अगस्त महीने में अपने क्षेत्रीय मिल सुपरवाइजर से सम्पर्क करके पुनः फरटेरा या वर्टाको(दानेदार) का प्रयोग अवश्य करें।गोला चीनी मिल द्वारा इस वर्ष बडे़ पैमाने पर पेडी क्षेत्रफल बढाने    व प्रवचन का अभियान गाँव गाँव चलाया जा रहा है तथा गाष्ठी व पम्पलेट वितरण कर विस्तार से किसानों को जानकारी दी जा रही है।  दर्जनों गाँवो का भ्रमण कर पेडी फसल में अवतक करायें गये कार्यों का खेतों पर जाकर देखा गया और आवश्यक सुझाव दिया गया । साथ ही साथ अन्य किसानों से भी उसी अनुसार पेडी में कार्य करने का सुझाव दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं