तहसीलदार ने गांव पहुंच कर सुना मुकदमा
तहसीलदार ने गांव पहुंच कर सुना मुकदमा
मृतक की वरासत का मामला
तहसील ब्यारो रामधनी शुक्ला की खास रिपोर्ट
बाजार शुक्लअमेठी
बाजार शुक्ल की ग्राम पंचायत सेवरा में एक पेचीदा मुकदमे की सुनवाई के लिए तहसीलदार मुसाफिरखाना राहुल सिंह ने जनता के बीच पहुंचे ग्राम प्रधान शिकायतकर्ता गवाहों के समक्ष मुकदमे की सुनवाई की गई
मुकदमे में एक पक्ष कारण के अनुसार मामला मृतक घिसियावन सूत हर खऊ निवासी सेवरा का है
मृतक की संतान भाई-बहन नहीं थे परंतु चकबंदी में राजस्व के कर्मचारियों ने फर्जी साक्ष्य के आधार पर मृतक की भूमि का वरासत अज्ञात रिश्तेदारों को दर्ज कर खतौनी जारी कर दिया मुकदमे की अगली सुनवाई 9 अप्रैल को होगी अब तक पक्ष और विपक्ष को साक्ष संकलन के विषय में कहा गया है
तहसील ब्यारो रामधनी शुक्ला शुकुल बाजार अमेठी खास रिपोर्ट।
Post a Comment