जिला स्तरीय जूनियर कबड्डी बालक वर्ग प्रतियोगिता का डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में किया गया आयोजन।
जिला स्तरीय जूनियर कबड्डी बालक वर्ग प्रतियोगिता का डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में किया गया आयोजन।
तहसील ब्यूरो अमेठी से रामधनी शुक्ला की खास रिपोर्ट ।
अमेठी। जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि खेल निदेशालय, उ0प्र0 के
निर्देशानुसार वर्ष 2024-25 में आयोजित होने वाली पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जनपद में आज जिला स्तरीय जूनियर कबड्डी बालक वर्ग की प्रतियोगिता का
आयोजन डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि जिला संयोजक प्रदेश संयोजक खेलो भारत शैलेन्द्र व विशिष्ट अतिथि जिला संयोजक सोशल मीडिया सुबोध तिवारी एवं कार्यकारिणी सदस्य ए0बी0वी0पी0 आदित्य द्वारा उपरोक्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया तथा समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आर0आर0पी0जी0 कॉलेज अमेठी के शारीरिक शिक्षा
(एचओडी) दुष्यन्त सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि उक्त जिला स्तरीय जूनियर कबड्डी बालक वर्ग की
प्रतियोगिता दो टीमों के मध्य खेली गयी जिसमें शाहगढ़ कबड्डी क्लब ने 23-05 से राजकीय इण्टर कॉलेज अमेठी तथा ए0एच0 इण्टर कॉलेज अमेठी ने 22-10 से आसलदेव इण्टर कॉलेज मुसाफिरखाना को हराया। इस क्रम में
आर0आर0एस0 ग्लोबल इण्टर कॉलेज अमेठी ने 13-04 से पहले सेमीफाइनल में शाहगढ़ कबड्डी क्लब तथा तिलोई कबड्डी क्लब ने दूसरे सेमीफाइनल में 18-10 से ए0एच0 इण्टर कॉलेज अमेठी को हराकर फाइनल मुकाबले में तिलोई कबड्डी क्लब ने 20-05 से आर0आर0एस0 ग्लोबल इण्टर कॉलेज अमेठी को हराकर विजेता हुई। इस अवसर पर
उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद व मो0 मोसर्रफ खॉ, जीवन रक्ष राम आसरे, लबली तिवारी सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे
तहसील ब्यूरो अमेठी से रामधनी शुक्ला की खास रिपोर्ट
Post a Comment