Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

जयसवाल समाज ने धूमधाम सें मनाया होली मिलन समारोह

 जयसवाल समाज ने धूमधाम सें मनाया होली मिलन समारोह


@डीपी मिश्रा

पलिया कलां (, खीरी)

जयसवाल समाज  का होली मिलन समारोह  नगर के अग्रवाल धर्मशाला में बड़ी  धूमधाम से मनाया गया  समारोह  राधेलाल जयसवाल  अध्यक्षता में मनाया गया।इसमे

 बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मानवी लक्ष्मी  गुप्ता उपस्थित रही। 

अति विशिष्ट अतिथि  अनुश्री जायसवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष जlयसवाल सर्ववर्गीय महासभा व प्रधान मिदानियाँ गढ़ी, विशिष्ठ अतिथि मनोज जायसवाल , मंजू जायसवाल,अनिल जायसवाल जी की गरिमामय उपस्थिति रही ।


कार्यक्रम में प्रथम मनमोहक प्रस्तुति गणेश वंदना के साथ हुई 

कार्यक्रम का सफल संचालन ममता जायसवाल ने किया ।

 समारोह में विभिन्न कलाकारों सँग समाज के नन्हें मुन्ने बच्चों के द्वारा राधा कृष्ण की मनमोहक झाकियां प्रस्तुति की गईं।

कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी 

संरक्षक सुधीर जायसवाल, अध्यक्ष कुंवर सेन जायसवाल, शैलेन्द्र जायसवाल, राजकुमार जयसवाल, अशोक जायसवाल, संजीव जायसवाल, बाबूराम जायसवाल, वरुण गुप्ता , समाजसेवी रवि गुप्ता ,सोनू जायसवाल, पिंटू जायसवाल महेश जायसवाल 

संरचिका श्रीमती 

रेखा जयसवाल, गुड़िया जायसवाल, पूर्णिमा  जयसवाल, रीना जायसवाल, नमिता जायसवाल अंजू जायसवाल, जायसवाल, ज्योति जायसवाल, गुंजन जायसवाल सहित  नगर के तमाम गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं