Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

75 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

 75 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

तहसील ब्यूरो रामधनी 

शुक्ला की रिपोर्ट

शुकुल बाजार अमेठी। नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत शुकुल बाजार पुलिस ने 75 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बरामद स्मैक की कीमत लगभग आठ लाख रुपए बताई जा रही है।  थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि शनिवार की  रात्रि मुखबिर से मिली सूचना पर उपनिरीक्षक रवीन्द्र सिंह ने अपनी टीम के साथ  चेकिंग दौरान अभियुक्त रहमान पुत्र अजीमुल्ला निवासी लालगंज मजरे मकदूमपुर कला उम्र लगभग 27 वर्ष को ग्राम हसनपुर तिवारी के पास से रात्रि में गिरफ्तार किया मौजूद युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 35 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं उप निरीक्षक विष्णु पाल वर्मा ने रात्रि लगभग बारह बजे हसनपुर तिवारी के पास से अभियुक्त दिलदार पुत्र नाजिम निवासी भरोसे का पुरवा मजरे शेखपुरा भंडरा उम्र लगभग 35 वर्ष  को 40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया


शुकुल बाजार अमेठी से तहसील ब्यूरो रामधनी शुक्ला की खास रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं