Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

साल भीतर नगर पालिका चेयरमैन का कार्यकाल बिवादित हुआ

 साल भीतर  नगर पालिका चेयरमैन का कार्यकाल बिवादित हुआ


@डीपी मिश्रा

पलिया कलां (खीरी) साल भीतर ही पालिका चेयर मैन का कार्यकाल विवादों के दायरे में आने लगा, यहाँ तक बोर्ड के सभसद भी उनका बिरोध करने लगे हैँ स्थिति यह हो गई हैँ कि सभासदो ने पालिका की अति महत्वपूर्ण बजट बैठक का भी  बहिष्कार कर दिया, इससे पालिका की आर्थिक स्थिति पर भी बिपरीत प्रभाव पड़ सकता हैँ इस संभावना सें कतई इंकार नहीं किया जा सकता हैँ,

जानकारी के अनुसार  बीते दिवस नगर पालिका परिषद पलिया में बुलाई गई बजट बैठक का कुछ सभासदों ने  बहिष्कार कर दिया

बताया गया  करीब पौन दर्जन सभासदों ने बजट मीटिंग का बहिष्कार कर उप जिलाधिकारी पलिया को एकज्ञापन देकर उसमें  मीटिंग बहिष्कार करने का कारण बताया हैँ

एक सभासद निर्भय नारायण अपने किसी निजी काम से गए बाहर*

सभासदों ने बताया की बजट बैठक के लिए चाहिए थे 18 सभासद, बजट बैठक के लिए कोरम  पूरा नहीं हुआ,  बावजूद इसके मीटिंग कर मनमाने प्रस्ताव पारित कर के बाद में दबाव डालकर सभासदो सें कार्यवाही रजिस्टर पर दस्तख्त करवा कर कोरम पूरा होने की कार्यवाई करने की क कोशिस के प्रयास किये जा रहे हैँ,

 जबकि सभासदों की मौजूदगी न होने पर नहीं हो पाई बजट बैठक

एक सभासद ने नाम न खोलने की शर्त पर बताया कुछ सभासदों पर दबाव डलवा कर बाद में भी कराया जा सकते हैं बोर्ड बैठक रजिस्टर पर हस्ताक्षर

कोई टिप्पणी नहीं