Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोतसव का हुआ भव्य आयोजन

 प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोतसव का हुआ भव्य आयोजन



दहेज की बेदी नाटक मंचन रहा आकर्षण का केंद्र 


महराजगंज जौनपुर 


क्षेत्र  के प्राथमिक विद्यालय सोनमिश्र का पूरा में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में महान सामाजिक नाटक "दहेज की बेदी" का भव्य मंचन एवं  नन्हेमुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्विनय सिंह (ब्लाक प्रमुख पति एवं भाजपा नेता) द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सुजीत मिश्रा ने किया। इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र मिश्र के साथ समस्त विद्यालय परिवार द्वारा इसी वर्ष अवकाश प्राप्त हो रहे श्रीमान सिंधीराम यादव प्रधानाध्यापक चरियाही द्वितीय को साल भेट कर सम्मानित किया गया व आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में  शिवशंकर मिश्र, विजय बहादुर एनपीआरसी, राजमणि एनपीआरसी,प्रयास उपाध्याय, सूरज सिंह, जगदीश सोनी, चंद्रसेन सिंह

संजय,रामबहादुर,अमरनाथ, सोना देवी, मंजू, आरती, वीरेंद्र मिश्र, त्रिभान सिंह, अशोक सिंह, आशीष आदि क्षेत्र के गणमान्य व अभिभावक गण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं