कैब्रिज पब्लिक स्कूल में रंगोत्स्व पर्व होली पर बच्चों ने जमकर खेली रंगारंग होली
कैब्रिज पब्लिक स्कूल में रंगोत्स्व पर्व होली पर बच्चों ने जमकर खेली रंगारंग होली
कैब्रिज पब्लिक स्कूल में रंगोत्स्व पर्व होली पर बच्चों ने जमकर खेली रंगारंग होली
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां (खीरी)
नगर के कैंब्रिज पब्लिक स्कूल पलिया कलां खीरी में होली अवकाश के पूर्व होली बहुत ही धूमधाम से मनाई गई, बच्चों और टीचर ने एक दूसरे के रंग लगाकर शुभकामनाएं दीं, प्रधानाचार्य सुनील शुक्ला ने होली के महत्व के बारे में बच्चों को बताया कि होली, जिसे रंगों का त्योहार कहते हैं, का सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व बहुत ज्यादा है, यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत और आपसी प्रेम, सद्भाव और एकता का प्रतीक है, इस त्योहार से संबंधित होलिका और प्रह्लाद की कहानी भी बच्चों को समझाई, इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा,
Post a Comment