Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

प्रथम स्वर्गीय श्री पुरूषोतम लाल त्रिवेदी(एड) मेमोरियल A डिविजन सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लालपुर क्रिकेट स्टेडियम में लखीमपुर रेड और लखीमपुर ब्ल्यू के मध्य खेला गया।

प्रथम स्वर्गीय श्री पुरूषोतम लाल त्रिवेदी(एड) मेमोरियल A डिविजन सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लालपुर क्रिकेट स्टेडियम में लखीमपुर रेड और लखीमपुर ब्ल्यू  के मध्य खेला गया। 



प्रथम स्वर्गीय श्री पुरूषोतम लाल त्रिवेदी(एड) मेमोरियल A डिविजन सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 का फाइनल मुकाबला दिनांक 30 मार्च 2025 को लालपुर क्रिकेट स्टेडियम में लखीमपुर रेड  और लखीमपुर ब्ल्यू  के मध्य खेला गया। फाइनल मुकाबले में टॉस जेनेसिस स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर श्री पुलक अग्रवाल जी की उपस्थिति में किया गया, जिसमें लखीमपुर रेड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय  लिया और 30  ओवर के मैच में  केवल 25 ओवर में ही  144 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लखीमपुर रेड  की ओर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बेअंत सिंह ने नाबाद 61 रन तथा तनु ने 24 रन बनाए। लखीमपुर  ब्ल्यू की ओर से शैलेन्द्र , बल सिंह तथा कृष्ण मोहन ने 02 - 02 विकेट चटकाए।



जवाब में लखीमपुर ब्ल्यू की टीम ने आसानी से 145 रनों का लक्ष्य मात्र  21.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया और फाइनल मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। लखीमपुर ब्ल्यू की ओर से बल्लेबाजी करते  हुए कप्तान आदर्श सैनी ने ताबड़तोड़ 50 और कार्तिकेय मिश्रा ने 28 रन बनाए। लखीमपुर रेड की ओर से गेंदबाजी करते तनु ने 03 विकेट लिए। आदर्श सैनी को प्लेयर ऑफ द मैच तथा बेअंत सिंह को फाइटर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तनु सिंह को मैन ऑफ द टूर्नामेंट, सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए श्रेष्ठ प्रताप सिंह को बेस्ट ऑलराउंडर ऑफ द टूर्नामेंट, पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करने के लिए वीर सिंह को बेस्ट बैट्समैन ऑफ द टूर्नामेंट तथा पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए अविरल को टूर्नामेंट का बेस्ट बॉलर चुना गया। 


फाइनल मुकाबले में मनीष बंसल तथा विशाल वर्मा (यूपीसीए अंपायर) ने अंपायरिंग की जबकि श्री इरफान मालिक मैच रेफरी की भूमिका में रहे। स्कोरिंग का कार्य शमी द्वारा संपन्न किया गया। 

समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री कमलाकांत दीक्षित, वरिष्ठ अधिवक्ता तथा पूर्व एमएलसी श्री शशांक यादव जी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव जी, उत्तर प्रदेश अधिवक्ता महासंघ के महामंत्री धर्मेंद्र सिंह सूर्यवंशी जी (प्रतिनिधि श्री अजय कुमार शुक्ला (एड) पूर्व अध्यक्ष बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश तथा वर्तमान सदस्य और काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश), महिला अधिवक्ता श्रीमती मीरा शर्मा, जिला पंचायत इंटर कॉलेज बिजुआ के प्रधानाचार्य श्री सत्येंद्र कुमार मिश्रा जी, जिला पंचायत इंटर कॉलेज कालाआम के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार वर्मा जी, समाजसेवी श्री मोहन चंद्र उप्रेती जी, अर्थशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री दीपक बाजपेई जी, धौरहरा बेसिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री सौरव मिश्रा जी, अध्यापक श्री राजेश कुमार पांडे जी, FMG के मालिक श्री रजत वर्मा जी, श्री राकेश गुप्ता, श्री नीरज शुक्ला श्री अभिषेक शुक्ला, रविन्द्र रावत, आशीष कुमार त्रिवेदी तथा मनीष त्रिवेदी आदि गणमान्य महानुभावों ने शिरकत की जिनका सम्मान आयोजन समित के सदस्यों तथा स्व श्री पुरुषोत्तम लाल त्रिवेदी के परिजनों द्वारा स्मृति चिन्ह तथा अंग वस्त्र प्रदान कर किया गया। फाइनल मैच में कमेंट्री तथा मंच संचालन स्वo श्री पुरुषोत्तम लाल त्रिवेदी  (एड) के छोटे पुत्र शिरीष त्रिवेदी ने की।

उपविजेता टीम के कप्तान बी एन सिंह को श्री सत्येन्द्र कुमार मिश्र तथा श्री संजय कुमार वर्मा जी ने रनर्स अप ट्रॉफी तथा विजेता टीम के कप्तान आदर्श सैनी को विजेता ट्रॉफी श्री कमला कांत दीक्षित तथा श्री शशांक यादव जी द्वारा प्रदान किया गई।

समापन समारोह के अंत में सभी अतिथियों ने स्व श्री पुरुषोत्तम लाल त्रिवेदी (एड) के जीवन के विषय में संक्षिप्त उद्बोधन भी किया। समापन समारोह का अंत श्री कमला कांत दीक्षित जी के भावुक नारे " जब तक सूरज चांद रहेगा, बाबू जी का नाम रहेगा" से हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं