Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

क्रांतिकारी पत्रकार परिषद निघासन तहसील कार्यकारिणी का हुआ गठन जिला अध्यक्ष की फूल माला से की गई स्वागत।

क्रांतिकारी पत्रकार परिषद निघासन  तहसील कार्यकारिणी का हुआ गठन जिला अध्यक्ष की फूल माला से की गई  स्वागत।




उप संपादक मृत्युंजय चौधरी श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़ लखीमपुर खीरी



निघासन-खीरी।

क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की निघासन तहसील की कार्यकारिणी का गठन जिलाध्यक्ष सहित जिले के पदाधिकारियों ने चयन कर दायित्व सौंपा और बधाई दी।

रविवार को प्रीतम पुरवा रोड पर  स्थित पत्रकार कार्यालय पर क्रांतिकारी प्रमुख अनिल दुवे आजाद के निर्देशन में पहुंचे केन्द्रीय पत्रकार परिषद के जिलाध्यक्ष इरफान अंसारी, जिला उपाध्यक्ष सोनू पटेल, मोहम्मद इरफान गाजी, नसीरुद्दीन अंसारी सहित पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से राजू गिरि को तहसील अध्यक्ष, संगठनमंत्री अभिषेक गुप्ता,उपाध्यक्ष अफजल अली, राजेश राजपूत, संदीप शाक्य, महासचिव दिवाकर त्रिपाठी, तहसील सचिव सतीश कुमार, सुशील कुमार, कोषाध्यक्ष सतीश गुप्ता, तहसील प्रभारी आंनद विनोद गुप्ता, मीडिया प्रभारी शिवशंकर शाक्य, संरक्षक शिवआसरे गुप्ता, श्रवण सिंह, उद्देश्य गिरि को नियुक्त किया और सभी को बधाई देते हुए पत्रकार हित के कार्य करने के लिए कहा कि पत्रकारो को अपनी कलम की ताकत को पहचानना होगा पत्रकार की कलम ही उसकी ताकत और पहचान होती है।वही तहसील अध्यक्ष राजू गिरि ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार अपनी कलम की ताकत के साथ-साथ संगठन को मजबूत बनाये और एकजुट रहे। इस दौरान तमाम क्रांतिकारी पत्रकार मोजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं