नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता सँग व्यापारियों के सहयोग से धूमधाम से हुई विपन्न बिटिया की शादी
नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता सँग व्यापारियों के सहयोग से धूमधाम से हुई विपन्न बिटिया की शादी
परिजनों ने व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता का जताया आभार
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां(खीरी) तहसील इलाका के ग्राम नगला निवासी बिटिया की शादी आखिरकार पलिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष गौरव गुप्ता व उनके व्यापारी साथियों के सहयोग से हिंदू रिति-रिवाज के साथ धूमधाम के साथ संपन्न हुई जिसको लेकर परिजनों ने सहयोग करने के लिए सभी का आभार जाता है ।
गौरतलब है कि पलिया नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता को कुछ लोगों के द्वारा सूचना मिली कि ग्राम नगला निवासीएक परिवार में बिटिया की शादी होनी है जो की काफी ज्यादा विपन्न परिवार है और युवती की परिवार में युवती की मां की तबीयत काफी ज्यादा सीरियस है और उनका इलाज काफी दिनों से चल रहा है साथ ही युवती की मां को कैंसर है जो की लास्ट स्टेज पर है । जिसके कारण मां की इच्छा थी कि उसकी लड़की की शादी उसके सामने हो जाए । जिसको लेकर परिवार के द्वारा शारदा पेट्रोल पंप दुधवा तिराहे के पास बीते रविवार को होने वाले राष्ट्रीय जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ में युवती की शादी होना तय किया गया था । जिसकी जानकारी मिलने पर गौरव गुप्ता के द्वारा आपसी विचार विमर्श करने के बाद सभी व्यापारी व समाजसेवियों से युवती की शादी में सहयोग करने की शोशल मीडिया के माध्यम से अपील की गई थी । जिसकी जानकारी मिलने पर सभी लोगों के सहयोग से युवती की शादी के लिए लगभग 26 हजार रुपए एकत्र हुए थे । जिसके बाद गौरव गुप्ता अपने साथियों के साथ विवाह स्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने परिवार को वह राशि सौंप दी। साथ ही उन्होंने दूल्हा और दुल्हन को आशीर्वाद दिया । वही सहयोग को लेकर परिवार ने सभी का आभार जताया है। उधर गौरव गुप्ता ने भी सभी व्यापारी साथियों का इस सहयोग के लिए आभार जताया है कि उन्होंने इस नेक काम में उनके साथ दिया है ।
Post a Comment