Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

जिला विद्यालय निरीक्षक के अग्रज के निधन पर शोक सभा कर नमन किया

 जिला विद्यालय निरीक्षक के अग्रज के निधन पर शोक सभा  कर नमन किया


@डीपी मिश्रा

पलियाकलां (खीरी ) नगर केजिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ एमपी सिंह के अग्रज योगेंद्र प्रताप सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। 

ज्ञात हो कि 24मार्च 2025को 65 वर्षीय योगेंद्र प्रताप सिंह निधन हो गया था। जिनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास शाहजहांपुर में खंन्नोत नदी के तट पर किया गया। उनकी शवयात्रा में पलिया,सम्पूर्णनानगर, गोला, खमरिया, लखीमपुर, निघासन, मितोली सहित जनपद के प्रधानाचार्य, प्रबंधक व तमाम शिक्षा विदों ने शामिल होकर उनको अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।नगर जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में भी शोक सभा कर नमन किया गया

कोई टिप्पणी नहीं