दीपिका द्विवेदी को महिला शाखा (वूमन विंग) का नेशनल चेयरमैन मनोनीत किया गया
दीपिका द्विवेदी को महिला शाखा (वूमन विंग) का नेशनल चेयरमैन मनोनीत किया गया
मुंबई
पत्रकारों के हित में वर्षों से कार्यरत, मिडिया साथियों के राष्ट्र्ीय परिवार
एसोसिएशन ऑफ इंडियन जर्नलिस्ट (भारतीय पत्रकार संघ 'एआईजें) में महिला शाखा (वूमन विंग) का नेशनलचेयरमेन मनोनीत किया गयाहै यह मनोनयन एआईजे के राष्ट्रीय संरक्षक माननीय आर आर गोस्वामी जी की सहमति तथा एआईजे राष्ट्रीयअध्यक्ष विक्रम सेन के निर्देशानुसार किया गया है विश्वास हैं कि दीपिका द्विवेदी संगठन की रीति नीति अनुसार पत्रकार साथियों के हित में उल्लेखनीय कार्य करेगी हार्दिकबधाई।आप अपने वरिष्ठों से मार्गदर्शन लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन एवं प्रदेशाध्यक्षो की नियुक्ति शीघ् ही करेगी वही संगठन ने दीपिका द्विवेदी को इस पद के लिए बधाई देते हुए संगठन में हित में कार्य करने की अपेक्षा करते हुए बधाई दी।
Post a Comment