डिजिटल हाइवे को मिली मंजूरी बाराबंकी से..................
डिजिटल हाइवे को मिली मंजूरी बाराबंकी से..................
कैसा होगा डिजिटल हाईवे? परिवहन मंत्रालय ने पिछले साल दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर देशभर में 10 हजार किमी डिजिटल हाईवे बनाने का ऐलान किया था। इसमें बाराबंकी से बहराइच हाईवे भी शामिल है।
NHAI के मुताबिक, इस हाईवे में एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू होगा। यानी, कोई भी ड्राइवर रॉन्ग साइड गाड़ी ड्राइविंग नहीं कर पाएगा। पूरे हाईवे पर एक भी कट नहीं होंगे। सिर्फ हाइवे के नीचे से यू-टर्न के कट दिए जाएंगे। पूरा हाईवे AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से लैस CCTV कैमरे की निगरानी में होगा।
किसी तरह का एक्सीडेंट या अन्य गड़बड़ी, सब कुछ स्क्रीन में पॉप-अप हो जाएगी। कंट्रोल रूम भी टोल प्लाजा पर बनाया जाएगा। सभी स्ट्रक्चर वाले निर्माण के एरिया में सेंसर आधारित लाइट की व्यवस्था होगी। वाहन के गुजरते ही ये जल उठेंगी और फिर बंद हो जाएंगी।
लखनऊ से नेपाल बॉर्डर तक का सफर अभी 3-4 घंटे में तय होता है। डिजिटल हाईवे बनने पर 2 से 2.30 घंटे में पूरा हो जाएगा। इसमें शुरुआत ऑप्टिकल फाइबर और स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम से होगी। भविष्य में AI और EV यानी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल सपोर्ट जैसे हाईटेक फीचर्स जोड़े जाएंगे।
हाईवे की 2 सबसे अहम खासियत
डिजिटल कनेक्टिविटी: हाईवे के किनारे ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई जाएगी। इससे टेलीकॉम और इंटरनेट के लिए मजबूत नेटवर्क तैयार होगा। सड़क को बार-बार खोदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
सुरक्षा और तकनीक: 24 घंटे नेटवर्क कवरेज और एनपीआर (नंबर प्लेट रिकग्निशन) कैमरे लगाए जाएंगे। इलेक्ट्रॉनिक अलर्ट सिस्टम और आधुनिक सड़क सुरक्षा उपाय जैसे रात में पूरी रोशनी, चालकों को मोड़ और खतरों के बारे में पहले से अलर्ट की व्यवस्था होगी। मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24।
Post a Comment