Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सरस्वती बिद्या मंदिर इंटर कालेज में हुआ परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम प्रतिभा शाली बच्चों को सम्मानित किया गया

 सरस्वती बिद्या मंदिर इंटर कालेज में हुआ परीक्षा फल  वितरण कार्यक्रम प्रतिभा शाली बच्चों को सम्मानित किया गया


@डीपी मिश्रा

पलिया कलां (खीरी)  नगर के श्री तेज महेन्द्रा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज  में परीक्षाफल वितरण   कार्यक्रम  आयोजित कर प्रतिभा शाली बच्चों को पुरुकार प्रदान कर सम्मानित किया गया

 जानकारी के अनुसार नगर के श्री तेज महेन्द्रा सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज  में सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरुस्कार वितरण  का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अभिषेक ( प्रचारक सीतापुर विभाग), विशिष्ठ अतिथि के रूप में   सलिल अग्रवाल ( सह-संघचालक पलिया नगर )  पिंकी गुप्ता सँग नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी हरप्रीत  (पदाधिकारी विद्यार्थी परिषद ),अभिषेक शुक्ला जी (नगर कार्यवाह पलिया) के साथ ही अभिभावक श जगदीश  सोनी  (एडवोकेट ), विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष चांद कुमार जैन, प्रबंधक राम बचन तिवारी,  सह-प्रबंधक शिवपाल सिंह आदि के साथ नगर के प व्यापारी विजय महेन्द्रा, विद्यालय के पूर्व छात्र अंकुर सिंह, मातृ भारती कीअध्यक्ष श्रीमती गुड़िया तिवारी,  प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह एवं उनकी धर्म पत्नी रीता सिंह जी,  पत्रकार बंधु एवं अभिभावक बंधु /भगिनी , समस्त आचार्य/आचार्या  व भैया/बहिन उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया उसके पश्चात विद्यालय की बहिनों ने  मां सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत की। आये हुए अतिथि महानुभावों का  परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य जी के द्वारा कराया गया ।  

वार्षिक परीक्षा एक दृष्टि में

शिशु से पंचम तक उत्तीर्ण प्रतिशत 100%

जूनियर वर्ग उत्तीर्ण प्रतिशत  100%

सीनियर वर्ग उत्तीर्ण प्रतिशत  100%

  अतिथि महानुभावों द्वारा रिजल्ट कार्ड एवं  पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया । इसी प्रकार प्रत्येक वर्ग में प्रथम,  द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी भैया/बहिनों को प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया । प्रबंधक महोदय ने अपने उद्बोधन में बताया कि जब भी हमारे इस विद्यालय का पढ़ा हुआ कोई छात्र प्रशासनिक सेवा में  जाता है उस समय मुझे अत्यंत प्रसन्नता होती है। उसका वर्णन नहीं कर सकता । मैं आप सभी भैया/बहिनों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं । विद्यालय के अध्यक्ष  चाँद कुमार जैन ने सभी भैया/बहिनों को आशीर्वाद दिया तथा  आए हुए सभी अतिथि महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया । 

कार्यक्रम का संचालन आचार्या बीटू श्रीवास्तव एवं प्रणव सिंह के द्वारा सामूहिक रूप से किया गया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं