Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पलिया बार एसोसिएशन ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

 पलिया बार एसोसिएशन ने आयोजित किया होली मिलन समारोह 


@डीपी मिश्रा

पलिया कलां (खीरी )पलिया बार  एशोसियेशन  ने तहसील के अधिवक्ता भवन में तहसील दिवस आयोजन धूमधाम सें किया, जिसमे अधिवक्ता अमित महाजन, राजाराम वर्मा, अशर्फी लाल, रमेश चंद्रा, शारदा प्रसाद राणा, मनखुशी राम राना आदि वकीलों ने होली के महत्व को बताते हुए सभी वकीलों को शुभकामनायें देकर गीत, व्यग्य, चुटकले आदि रोचक अनुभव सुनाकर  सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया समारोह की अध्यक्षता करते हुए एशो सियेशन अध्यक्ष प्रदीप कुमार मेनरो  ने साथी अधिवक्ताओ को होली की बधाई देते हुए आभार जताया, समारोह का कुशल संचालन महामंत्री विष्णु कुमार शुक्ला ने किया, इस दौरान मुख्य रूप सें अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष श्रीश द्विवेदी, अरुण अवस्थी, जीवन प्रकाश मेनरो, भागीरथ शाक्य, जय प्रकाश त्रिपाठी, राम लखन सिंह, सुनील शुक्ला, राजीव सिंह,  भानु प्रताप गुप्ता, दीपक कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार राय, राजेंद्र गुप्ता, राम प्रकाश पाल, डीपी मिश्र, रामू त्रिवेदी, सुरेश ओझा, रघुवीर सिंह, रविंद्र शर्मा, अनिल कुमार चौहान आदि सभी अधिवक्ता मौजूद रहे,

कोई टिप्पणी नहीं