कुछ ऐसा किया तो भरना पड़ेगा lncome टैक्स....
कुछ ऐसा किया तो भरना पड़ेगा lncome टैक्स....
अगर आपने महंगे विदेशी ट्रिप की स्टोरी डाली, नई गाड़ी के साथ रील पोस्ट की, या बिज़नेस क्लास में सफर करने का शो-ऑफ किया, तो हो सकता है अगले ही दिन इनकम टैक्स वाले आपके दरवाजे पर हों!
टैक्स चोरी रोकने के नाम पर अब सरकार आपकी सोशल मीडिया पोस्ट, ईमेल और डिजिटल एक्टिविटी पर भी नजर रखेगी.
नए इनकम टैक्स बिल में ऐसा प्रावधान किया गया है, जिसके तहत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सोशल मीडिया, ईमेल और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म तक पहुंच की शक्ति मिल जाएगी. इतना ही नहीं, विभाग को सर्च और सीजर (जब्ती) का अधिकार भी दिया गया है, जिससे आपकी संपत्ति और निजी दस्तावेज़ों की जांच की जा सकेगी.
यह सिर्फ टैक्स वसूली का मामला नहीं, बल्कि नागरिकों के निजता के अधिकार (Right to Privacy) पर सीधा हमला है.
पूरी दुनिया में टैक्स देने वालों को बेहतर सुविधाएं देकर प्रोत्साहित किया जाता है, लेकिन हमारे यहां सरकार हर संभव कोशिश करती है कि उन्हें हतोत्साहित किया जाए! मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24
Post a Comment