लखीमपुर क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की कार्यकारिणी प्रस्तावित दिखा उत्साह
लखीमपुर क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की कार्यकारिणी प्रस्तावित दिखा उत्साह
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चलने वाले संगठन की दूसरी बैठक में भी दिखा उत्साह
उप संपादक मृत्युंजय चौधरी
श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़
जिला लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की दूसरी बैठक आयोजित की गई। केंद्रीय प्रमुख क्रांतिकारी संपादक माननीय अनिल दूबे आजाद जी के निर्देश पर आयोजित की गई इस बैठक में सर्वसम्मति से कमलजीत सिंह को संगठन का जिला उपाध्यक्ष, सोनू पटेल, नसरुद्दीन अंसारी, मोहम्मद इरफान गाजी को जिला सचिव, अरविंद मिश्रा को जिला विधिक सलाहकार, अनूप अवस्थी को जिला सह मीडिया प्रभारी, सुनीत बाजपेई, रामजीवन राज, त्रिभुवन वर्मा, तनवीरूद्दीन अंसारी को जिला संरक्षक, तथा शरीफ अंसारी राजपाल कृष्ण अवस्थी आसिफ खान को जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रस्तावित किया गया है। इस दौरान क्रांतिकारी पत्रकार परिषद लखीमपुर जिलाध्यक्ष मो इरफान अंसारी एवं जिला प्रभारी हरीश पांडेय मौजूद रहे।
क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के केंद्रीय प्रमुख/राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल दूबे आजाद जी के निर्देशानुसार लखीमपुर खीरी जनपद के महेवागंज कस्बे में अत्यंत क्रांतिकारी मिजाज और अत्यधिक उत्साह के साथ ओदरहना पंचायत भवन में संगठन की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में खीरी जनपद के क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के लगभग सभी प्रभारी और क्रांतिकारी सदस्य शामिल हुए। निर्धारित समय पर पत्रकार अरविंद मिश्रा ने बैठक का संचालन शुरू किया। इस दौरान संगठन के सदस्यों ने परिषद की तरफ से बैठक में सर्वसम्मति से लखीमपुर खीरी की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का चयन किया गया। बैठक में आए हुए सदस्यों द्वारा विस्तार से संगठन का उद्देश्य और केंद्रीय प्रमुख का संदेश प्रस्तुत किया। जिला प्रभारी हरीश पांडेय ने संतोष व्यक्त करते हुए नव प्रस्तावित समस्त पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनायें दीं। आने वाले समय में लखीमपुर खीरी संगठन की रीड साबित होगा। अब क्रांतिकारी पत्रकार परिषद का गठन लखीमपुर में हो चुका है प्रशासन और सत्ता से जुड़े हुए लोग अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं और हमारे पत्रकार साथियों को भी सजग रहकर पत्रकारिता करने की आवश्यकता है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने-अपने विचार रखे।क्रांतिकारी पत्रकार परिषद की जिला कार्यकारिणी चुने जाने पर पदाधिकारियों ने सभी पत्रकार साथियों को धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि वह क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के केंद्रीय प्रमुख द्वारा दिए गए दायित्वों का तन मन और धन के साथ निर्वाहन करेंगे। इसके साथ ही वह परिषद के सभी सदस्यों समेत जिले के सभी पत्रकार साथियों की हर समस्या में हर संभव मदद करेंगे। इसके साथ ही क्रांतिकारी संगठन का विस्तार भी करेंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरफान अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारों को अपनी कलम की ताकत को पहचानना होगा, पत्रकार की कलम ही उसकी ताकत व पहचान होती है। सभी साथियों को अपने कलाम की ताकत के साथ-साथ संगठन की ताकत को बनाए रखते हुए पत्रकारों को एकजुट रहने की आवश्यकता है, इसमें क्रांतिकारी पत्रकार परिषद एक अहम् भूमिका निभायेगा। अध्यक्ष अंसारी ने कहा की आज जनपद में चारों तरफ पत्रकारों के साथ अपमान दुर्व्यवहार और गलत मामलों में फसाया जा रहा है इस सरकार में ना तो पत्रकार सुरक्षित है ना महिलाएं सुरक्षित है और ना ही कोई आम आदमी सुरक्षित है। इसलिए हमें संगठित रहना है और स्वच्छ पत्रकारिता करते हुए जब हम एक रहेंगे तभी हम सेफ रहेंगे। यह इकलौता संगठन है जिसमें किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं है इसलिए सभी पत्रकारों को एकजुट होकर संगठन का विस्तार कर अपना सहयोग देना चाहिए। इस दौरान
प्रमुख रूप से जनपद भर के तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे
Post a Comment