Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

न्यायालय सिविल जज (जू0 डी 0) का समारोह कर औपचारिक शुभारम्भ किया गया

 न्यायालय सिविल जज (जू0 डी 0) का समारोह कर औपचारिक शुभारम्भ किया गया


शरीफ खान/डीपी मिश्रा

 पलियाकलां (खीरी ) पलिया बार एसोसिएशन द्वारा बीते कई  वर्षो सें  किये जा रहे अथक प्रयास के परिणाम स्वरूप शासन सें मिली स्वीकृति के बाद फिलहाल तहसील  परिसर में हीं न्यायालय सिविल जज (जू0डि0)का समारोह कर औपचारिक शुभारम्भ  कर दिया गया, नव  नियुक्त सिविल जज रवि पाण्डेय ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप मेनरो, महामंत्री विष्णु शुक्ला आदि पदाधिकारियों सँग वैदिक विधि विधान सें हवन पूजन किया

 इस अवसर आयोजित समारोह में सिविल जज रवि पाण्डेय सँग विशिष्ट अतिथि रहे विधायक रोमी साहनी,

का वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष शारदा  प्रसाद राणा, जीवन प्रकाश मेनरो, श्रीश  द्विवेदी  समेत उपाध्यक्ष राजेंद्र राठौर, महामंत्री बनारसी लाल, पूर्व उपाध्यक्ष राजा राम वर्मा, पूर्व महामंत्री अजीत सिंह के साथ  हीं अधिवक्ता सुनील शुक्ला, अनिल सिंह चौहान, जगदीश चंद्र सोनी,  जय प्रकाश त्रिपाठी, डीपी मिश्रा, दिनेश दीक्षित, विकास गुप्ता, ऐनुफ बेग,  राम लखन सिंह, राजीव सिंह आदि अधिवक्ताओं ने जहाँ माल्यार्पण कर स्वागत किया वहीं नगर के समाज सेवी भजपा युवा नेता रबि गुप्ता ने मंचा सीन अतिथियों सँग एसोसिएशन के पदाधिकारियों का शाल ओढ़कर अभिनंदन किया, समारोह का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव शुक्ला ने किया एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप मेनरो ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए युवा अधिवक्ताओं सें वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सानिध्य में रहकर उनसे न्यायिक प्रक्रिया को सिखने की अपील की मुख्य अतिथि सिविल जज रवि पाण्डेय ने बार और बेंच के बीच समन्वय बनाकर कार्य करने का आश्वासन दिया, इस बीच न्यायलय के स्टॉफ को सुविधाएं उपलब्ध करवाने की आई मांग पर विशिष्ट अतिथि विधायक रोमी साहनी ने सौर ऊर्जा प्लांट लगवाने के लिए बार अध्यक्ष सँग कोषाध्यक्ष को पचास हजार रूपये प्रदान करते हुए प्लांट खर्चा में भरपूर सहयोग दिलवाने का भी आश्वासन दिया



 वही इस अवसर पर पलिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मैनरो, महामंत्री विष्णु कुमार शुक्ला,बनारसी लाल पूर्व अध्यक्ष जीवन प्रकाश मैनरो, श्रीश द्विवेदी, शारदा प्रसाद राणा सहित राजीव शुक्ला, राजेन्द्र राठौर, राम प्रकाश पाल, सुनील शुक्ला,जगदीश सोनी ।*

कोई टिप्पणी नहीं