एस एसबी ने नाबालिग नेपाली किशोरी को मानव तस्कर के चुगल सें बचाया
एस एसबी ने नाबालिग नेपाली किशोरी को मानव तस्कर के चुगल सें बचाया
शरीफ खान/डीपी मिश्र
गौरीफंटा /पलिया (खीरी )39वीं वाहिनी ससीबल द्वारा नेपाली किशोरी को मानव तस्कर के चुगल सें बचाने में सफलता हासिल की मानव तस्कर शादीशुदा नेपाली युवक किशोरी को बेचने के लिए गुजरात लेकर जाने के लिए प्रयासरत था
जानकारी के अनुसार
39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पलिया की आसूचना सेल को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर वाहिनी की सीमा चौकी गौरीफंटा की चेक पोस्ट पर महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई । इस करवाई के दौरान
एक नेपाली नाबालिग लड़की उम्र लगभग 16 वर्ष, जिला दोटी(नेपाल) और एक युवक इंद्रा बहादुर धामी उम्र लगभग 25 वर्ष, पुत्र देव बहादुर धामी, निवासी के.आई.सिंह रूरल मुनिसिपलिटी डोटी वार्ड नं -01, जिला डोटी(नेपाल) को रोका गया । पूछताछ में यह सामने आया कि युवक, लड़की को नेपाल से भारत अहमदाबाद, गुजरात ले जाने के प्रयास में था । यह लड़का अहमदाबाद, गुजरात में एक कैंटीन में वेटर का कार्य करता है और लड़का पहले शादी-शुदा है एवं पत्नी का नाम शारदा है । दोनों से गहन पूछताछ करने के बाद उनके अभिभावकों को सूचना दी गई । पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं संवैधानिक तरीके से संपन्न करने के बाद अभियुक्त युवक एवं युवती को सही-सलामत पुलिस स्टेशन कैलाली (नेपाल) के उपस्थिति में नेपाल स्थित NGO (PRC) नेपाल को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया ।
उल्लेखनीय है कि 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पलिया सीमा सुरक्षा एवं मानव तस्करी की रोकथाम के लिए सतर्कता से कार्य कर रही है । इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए 39वीं वाहिनी सीमा पर मुस्तैदी से तैनात है ।
Post a Comment