साले की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त रक्तरंजित 01 अदद चाकू (आलाकत्ल) बरामद ।
साले की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त रक्तरंजित 01 अदद चाकू (आलाकत्ल) बरामद ।
न्यूज़ ,24 ,से ,तहसील ब्यूरो ,रामधनी ,शुक्ला खास ,रिपोर्ट।
शुकुल बाजार अमेठी पुलिस अधीक्षक निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे
अभियान के क्रम में थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र के नेतृत्व में मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 79/25 धारा 115(2), 352, 103(1) बीएनएस वांछित अभियुक्त मोहम्मद शरीफ उर्फ राजू पुत्र मोहम्मद खुर्शीद निवासी ग्राम
महराजगंज थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 30 वर्ष को ग्राम सेवरा के पास से रविवार की सुबह गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रक्तरंजित 01 अदद चाकू (आलाकत्ल) गनेशी का पुरवा से प्रतापपुर जाने वाली सड़क के बगल झाड़ियों से बरामद किया गया । गिरफ्तारी व
बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर स्थानीय पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त मोहम्मद शरीफ उर्फ राजू ने पूछताछ में बताया कि बीते 10 अप्रैल की शाम को मेरा अपनी पत्नी से पारिवारिक बातों को लेकर विवाद हो गया था । मैं अपनी पत्नी को
मारपीट रहा था तभी उसका भाई आशिफ (मृतक) कमरे में आकर मुझे कुछ अपशब्द बोल दिया था, जिसके कारण गुस्से में आकर मैने अपने हाथ में लिये चाकू से उसके सीने पर जोरदार वार कर दिया था जिससे घायल होकर आशिफ की मृत्यु हो गयी थी और मौके
से भाग गया।
न्यूज़ ,24 ,से तहसील ब्यूरो, रामधनी ,शुक्ला की खास रिपोर्ट
Post a Comment