19 माह का बकाया वेतन मांगने पर ग्राम पंचायत सचिव ने महिला केयर टेकर को फोन पर दी अभद्र गालियां
19 माह का बकाया वेतन मांगने पर ग्राम पंचायत सचिव ने महिला केयर टेकर को फोन पर दी अभद्र गालियां
अपनी अभद्र भाषा शैली को लेकर एक बार फिर सचिव भास्कर राय चर्चा में
धौरहरा खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी के विकासखंड धौरहरा में तैनात ग्राम पंचायत सचिव भास्कर राय अपनी अभद्र भाषा शैली को लेकर एक बार फिर चर्चा में है ताजा मामला ग्राम पंचायत कोनिया का है। जहां ग्राम पंचायत में तैनात महिला केयरटेकर द्वारा 19 माह का बकाया वेतन मांगने पर उक्त ग्राम पंचायत सचिव ने फोन पर न सिर्फ अभद्रता की बल्कि गंदी गंदी गालियां देते हुए नौकरी से निकाल देने की धमकी दी। पीड़िता ने एसडीएम सहित सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लॉक धौरहरा की ग्राम पंचायत कोनिया में स्थित सामुदायिक शौचालय में महिला केयरटेकर के पद पर राजकुमारी पत्नी राम मूर्ति तैनात हैं राजकुमारी का आरोप है 19 माह से उनको वेतन नहीं दिया गया है। बच्चे की बीमारी के चलते राजकुमारी द्वारा ग्राम पंचायत सचिव भास्कर राय से फोन पर वेतन दिलाने की बात की गई तो उक्त सचिव द्वारा फोन पर न सिर्फ राजकुमारी से अभद्रता की गई बल्कि गंदी-गंदी गालियां देते हुए नौकरी से निकाल देने की धमकी दी गई उक्त आरोप लगाते हुए पीड़िता ने एसडीएम धौरहरा को शिकायती पत्र देकर जहां कार्यवाही की मांग की है। वहीं उक्त मामले को लेकर सीएम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है। ग्राम पंचायत सचिव के इस दुर्व्यवहार से महिला केयरटेकर राजकुमारी आहत है।
अभद्र भाषा शैली को लेकर चर्चा में आए ग्राम पंचायत सचिव भास्कर राय
ब्लॉक धौरहरा में तैनात ग्राम पंचायत सचिव भास्कर राय अपनी अभद्र भाषा शैली व दुर्व्यवहार को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहे हैं। पूर्व में भी एक पत्रकार द्वारा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को उक्त सचिव द्वारा फोन पर अभद्र गलियां दी गई थी। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके संबंध में उच्च अधिकारियों को पीड़ित पत्रकार द्वारा प्रार्थना पत्र दिए गए थे जो मीडिया की सुर्खियां बने। ताजा मामला महिला केयरटेकर का है,जहां उक्त सचिव द्वारा महिला सम्मान को भूलकर महिला से दुर्व्यवहार करते हुए अभद्र गालियां देने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर ग्राम पंचायत सचिव के साथ ब्लाक कर्मचारियों की किरकिरी हो रही है। अब देखना यह है कि शिकायत के बाद उक्त ग्राम पंचायत सचिव पर क्या कार्यवाही होती है।
Post a Comment