Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखीमपुर राष्ट्रीय कला मंच द्वारा 5 अप्रैल को चित्रकला प्रतियोगिता कराई गयी

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखीमपुर राष्ट्रीय कला मंच द्वारा 5 अप्रैल को चित्रकला प्रतियोगिता कराई गयी थी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को युवराज दत्त महाविद्यालय के सभागार में सम्मानित किया गया।




लखीमपुर इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने माँ दुर्गा की विविध रूपों और सांस्कृतिक रंगों को अपनी कलाकृति के माध्यम से जीवंत किया था। इस प्रतियोगिता में कुल 62 छात्र-छात्राओं  ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से प्रथम स्थान आर एम ज्ञान दायिनी की छात्रा कंचन वर्मा, द्वितीय स्थान कुंवर खुशबक्त राय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा कृतिका कनौजिया, तृतीय स्थान कुंवर ख़ुशवक्त राय की छात्रा प्रतिष्ठा सिंह ने बनाया।

सीनियर वर्ग में रॉयल प्रूडेंस डिग्री कॉलेज लखीमपुर की छात्रा अनन्या गौतम प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान सत्यवती पटेल महाविद्यालय की छात्रा रिमझिम यादव, तृतीय स्थान रॉयल प्रूडेन्स डिग्री कॉलेज की छात्रा सानिया हबीब ने बनाया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंच पर  अभाविप लखीमपुर जिले के जिला संयोजक अजय पाण्डेय,नगर के नगर मंत्री सौम्य शुक्ला, RKM नगर सह संयोजिका सलोनी अकादमी के प्रबंधक राजकिशोर,अकादमी के अध्यक्ष रोहित, उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिले में छुपी हुई चित्र कला प्रतिभा को निखारने का व उन्हें उसे दर्शाने का अवसर दिया।

कार्यक्रम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता,वर्षा,हर्षित, सुधांसु, प्रिंस, संजना,सवितार,गोपी,आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं