Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

दिव्यांग न्यायालय का आयोजन गौरीगंज तहसील सभागार में 22 अप्रैल को।

दिव्यांग न्यायालय का आयोजन गौरीगंज तहसील सभागार में 22 अप्रैल को।


 

श्री न्यूज़ 24 से ब्यूरो रामधनी शुक्ला की खास रिपोर्ट 



 मुसाफिरखाना अमेठी से जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने समस्त दिव्यांगजनों को सूचित करते हुए बताया है कि दिनांक 22 अप्रैल 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 04ः00 बजे 


तक जनपद के जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर, निकट विकास भवन गौरीगंज के स्थान पर तहसील सभागार, गौरीगंज (पुराने कलेक्ट्रेट सभागार) में मा०   ,,न्


यायालय/राज्य आयुक्त दिव्यांगजन, उत्तर प्रदेश द्वारा दिव्यांगजनों के हितार्थ मोबाइल कोर्ट 


(दिव्यांग न्यायालय) की बैठक का आयोजन किया जायेगा। इस क्रम में उन्होंने बताया कि उपरोक्तानुसार आयोजित बैठक में जनपद के समस्त विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे जिसमें 


दिव्यांगजन उपस्थित होकर अपनी शिकायतों/समस्याओं का त्वरित निराकरण उक्त तिथि को ही करा सकते है



श्री  न्यूज़ 24 ब्यूरो रामधनी शुक्ला की खास रिपोर्ट ।

कोई टिप्पणी नहीं