Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बंजर भूमि की अवैध तरीके से बैनामा करने का आरोप, एसडीएम से ही शिकायत

बंजर भूमि की अवैध तरीके से बैनामा करने का आरोप, एसडीएम से ही शिकायत




अदिति न्यूज /श्री न्यूज 24अयोध्या


मंडल ब्यूरों अयोध्या दलबहादुर पांडेय



अयोध्या जिले के अमानीगंज बाजार में बंजर भूमि की अवैध प्लाटिंग और बिक्री का मामला सामने आया है। मोहम्मदपुर अमानीगंज के निवासी मुकेश कुमार ने एसडीएम मिल्कीपुर को शिकायत दी है।

शिकायत में बताया गया है कि गिरजावती नाम की महिला ने ग्राम पंचायत की गाटा संख्या 1122 की बंजर भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। यह भूमि 0.095 हेक्टेयर क्षेत्रफल की है। आरोप है कि गिरजावती ने ब्लॉक कर्मियों और ग्राम प्रधान की मिलीभगत से फर्जी परिवार रजिस्टर बनवा लिया।

महिला ने इस जमीन को मकान संख्या 483 दर्शाते हुए दो अलग-अलग लोगों को बेच दिया है। पहला बैनामा 10 मार्च 2025 को जुबैदा के नाम किया गया, जिसमें 113.38 वर्गमीटर क्षेत्रफल दर्शाया गया है। इसके बाद एक और बैनामा किया गया।

मुकेश कुमार ने 8 अप्रैल को एसडीएम को शिकायत की और मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी मामला दर्ज कराया है। उनका कहना है कि इस तरह की बिक्री से ग्राम सभा को भारी नुकसान होगा। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव से लेकर लेखपाल तक शामिल हैं।

एसडीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मुकेश कुमार ने चेतावनी दी है कि अगर तहसील प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है, तो वे मामले को उच्च अधिकारियों तक ले जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं