Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

पलिया मांटेसरी स्कूल के हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

 पलिया मांटेसरी स्कूल  के हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन


@डीपी मिश्रा/शरीफ खान

पलिया कलां (खीरी )नगर के पलिया मांटेसरी स्कूल के  बच्चों ने हाई स्कूल में  एक फिर  इस साल   भी शानदार प्रदर्शन किया है,

   पिछले वर्षों के शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुए इस वर्ष भी पलिया मांटेसरी स्कूल में हाई स्कूल परीक्षा में शत प्रतिशत सभी पास रिजल्ट देने वाले बच्चों एवम अध्यपकों कोप्रबंधक अनूप कुमार गुप्ता ने हार्दिक बधाई दी। स्कूल के प्रबंधक व प्रिंसिपल रत्ना बाजपेई  सँग हाई स्कूल कक्षा के सीनियर अध्यापक  दीपक मिश्रा, सचिन गुप्ता एवं महेश चंद्र पंत एवं सभी हाई स्कूल पास करने वाले बच्चों को शानदार प्रदर्शन पर हार्दिक बधाइयां दीं। छात्रा अर्शप्रीत ने स्कूल टॉप किया जबकि अंशिका यादव द्वितीय व आनंद विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 15 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर स्कूल का नाम ऊंचा किया।

 विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रत्ना बाजपेई एवं प्रबंधक  अनूप गुप्ता ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं