तहरीक उलमाये अहले सुन्नत ने पहलगाम की आतंकी घटना के विरोध मे राष्ट्रपति क़ो सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम क़ो दिया
तहरीक उलमाये अहले सुन्नत ने पहलगाम की आतंकी घटना के विरोध मे राष्ट्रपति क़ो सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम क़ो दिया
@डीपी मिश्रा/शरीफ खान
पलिया कला खीरी। पलिया नगर में तहरीक उल्माये अहले सुन्नत के बैनर तले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी पलिया को दिया। तहरीक उल्माये अहले सुन्नत समिति के सदर मुफ्ती सोहेल मंजरी की अगुवाई में नगर के दो दर्जन से अधिक उलमाओं ने तहसील परिसर पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि आतंकियों के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए हम सभी हिंदुस्तानी सरकार के साथ हैं। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में इंसानियत के दुश्मनों ने दहशतगर्दो ने 28 बेगुनाहों को बड़ी रम में बेहरमी के साथ मौत के घाट उतार दिया। जिन बेगुनाह लोगों की जान कुर्बान हुई है हम उलमय अहले सुन्नत है उनके साथ हैं हम सभी उनको नम आंखों से उन्हें खराजे अकीकत पेश करते हैं और भारत सरकार से अपील करते हैं की इंसानियत के इन दुश्मनों को खत्म करने के लिए हर मुमकिन कदम उठाए। और जो लोग इस हमले में घायल हुए हैं उनके जल्द शिफा होने की हम दुआ करते हैं इस मौके पर सैयद खालिद मियां मौलाना आफांक मौलाना शान मोहम्मद कारी जाबिर अली कारी अफसर रजा कारी जान मोहम्मद कारी नासिर रजा डॉ०फजल अहमद
राजा खान एडवोकेट गुलाम वारिस नय्यर खान सिजनौर अली इरशाद आढ़ती मो० तौहिद अल्फैज सैयद मोहम्मद फैज मोहम्मद खालिद हबीब अली आदि मौजूद रहे।
Post a Comment