Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

भारी नुकसान तबाही मचाई आंधी और तूफान ने। जानिए अदिति न्यूज़ से घटनाक्रम.......

 भारी नुकसान तबाही मचाई आंधी और तूफान ने। जानिए अदिति न्यूज़ से घटनाक्रम.......



Barabanki में बेमौसम आंधी और बारिश कहर बनकर टूट रही है कल देर रात आंधी बारिश से जिले में 5 लोगों की मौत,  सफदरगंज थाना क्षेत्र के पेरी गांव में छप्पर के नीचे दबकर महिला की मौत कई जगह गिरे पेड़ और दीवारें ।


 नवाबपुर कोड़री गांव में विष्णुलाल की पत्नी फूलमती (40), उनका बेटा राहुल (22) और देवर वासुदेव का बेटा ध्रुव (6) खेत में मेंथा की सिंचाई करने गए थे। शाम को आंधी आने पर तीनों गांव के बाहर बने स्कूल परिसर में टीन शेड के नीचे खड़े हो गए। इस दौरान टीन शेड पिलर समेत ढह गया, जिसके नीचे दबकर फूलमती और ध्रुव की मौत हो गई। राहुल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।


असंद्रा क्षेत्र के कचार मजरे हकामी निवासी मुन्नालाल की पुत्री ज्योति (12) व राजू यादव का पुत्र शिवम (13) अपने भाई सौरभ, सुमित गांव की राधा, हरिओम के साथ बकरी चराने गए थे। तेज आंधी के दौरान सभी बच्चे बकरियों को लेकर पास में ही बंद पड़े मुर्गी फॉर्म में चले गए। आंधी के दौरानमुर्गी फॉर्म का टिनशेड व दीवार गिर गई। इसमें बच्चों के साथ बकरियां दब गईं।


DM शशांक त्रिपाठी का कहना है कि घटनास्थलों पर राजस्व टीम भेजी गई है नुकसान का आकलन किया जा रहा है मुआवजे के जल्द भुगतान किया जाएगा। मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़।

कोई टिप्पणी नहीं