Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

ग्राम पंचायत हरखूमऊ में विधायक ने किया शिलान्यास, क्षेत्रीय किसानों को मिलेगी राहत|

 ग्राम पंचायत हरखूमऊ में विधायक ने किया शिलान्यास, क्षेत्रीय किसानों को मिलेगी राहत|



तहसील ब्यूरो रामधनी शुक्ला की खास रिपोर्ट।



मुसाफिरखाना शुकुल बाजार अमेठी  क्षेत्र में किसानों को बड़ी सौगात मिली है। हरखूमऊ में पहलवान बाबा देव स्थान पर 13 लाख 57 हजार रुपये की लागत से हाट बाजार का निर्माण होगा। विधायक सुरेश पासी और ग्राम प्रधान राकेश शर्मा की पहल पर इस हाट बाजार की कार्य योजना बनी।



शिलान्यास के दौरान विधिवत हवन-पूजन किया गया। विधायक सुरेश पासी ने हाट बाजार को किसानों और क्षेत्रीय लोगों के लिए महत्वपूर्ण बताया।  विधायक ने कहा कि पहले यह क्षेत्र विकास से वंचित था। अब यहां सड़क, शिक्षा, और 


स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी सुधार हुआ है। मौके पर उपस्थित लोगों ने विधायक की प्रशंसा की।

हाट बाजार के निर्माण से क्षेत्र के किसानों में खुशी है। इस मौके पर  प्रधान संघ के अध्यक्ष सतीश मिश्रा एडवोकेट राजेश 


शुक्ला ,संदीप शर्मा, राजेश मिश्रा ,मनोराज यादव, महेश दुबे, पी के तिवारी, आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं