Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

भारतीय कपड़ा को नेपाल ले जाते हुए बार्डर पर तस्कर पकड़ा गया

 भारतीय कपड़ा को नेपाल ले जाते हुए बार्डर पर तस्कर पकड़ा गया


शरीफ खान/डीपी मिश्रा

पलिया कलां (खीरी)

39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा अवैध कपड़ा तस्करी रोकने का भरपूर प्रयास किया जा रहा हैँ

इसके चलते बीते दिवस रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमांडेंट, के निदर्शन में  समवाय प्रभारी, गौरिफंटा के  समीर सेन, सहायक कमांडेंट के कुशल नेतृत्व में गुप्त आसूचना शाखा के आधार पर सीमा चौकी गौरिफंटा के कार्य क्षेत्र में स्थित सीमा स्तम्भ संख्या 751/8 के समीप एक विशेष नाका अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान एक व्यक्ति को कपड़े के बंडल के साथ भारत से नेपाल की ओर अवैध रूप से जाते हुए पकड़ा गया।

 तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 236 वस्त्र, (जिनमें साड़ी के 130 नग एवं सूट के 106 नग) बरामद किए गए । अवैध रूप से सीमा पार ले जाने वाले अभियुक्त व्यक्ति तथा सामान को कस्टम कार्यालय, पलिया को सुपुर्द कर दिया गया I

वाहिनी कमांडेंट ने बताया कि 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल सीमा क्षेत्र में सुरक्षा एवं अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत है। इस प्रकार के नाका अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे ताकि सीमा क्षेत्र को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाया जा सके।

 सशस्त्र सीमा बल आमजन की सुरक्षा, राष्ट्र की संप्रभुता एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सदैव सतर्क एवं सजग है।

कोई टिप्पणी नहीं