Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

निषाद पार्टी के लोगों ने एस पी जौनपुर को दिया पत्र

 निषाद पार्टी के लोगों ने एस पी जौनपुर को दिया पत्र


सरायख्वाजा जौनपुर 

क्षेत्र के सचिन निषाद पुत्र धर्मेंद्र निषाद निवासी रामपुर दमन सिंह थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक जौनपुर को पत्र देकर बताया कि हम निषाद पार्टी के बूथ अध्यक्ष हैं अथवा आरोप लगाया कि 7 अप्रैल को शाम के करीब 7 बजे पार्टी के पदाधिकारी प्रवेश कुमार अरविंद निषाद व अमरनाथ निषाद को चुनावी रंजिश को लेकर के गांव के प्रधान मुलायम यादव से साजिश कर हम निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के गांव के ही राजन पुत्र फेकू निषाद मिथिलेश निषाद बांकेलाल निषाद अनिकेत निषाद उमेश आदि लोग द्वारा वाद विवाद हुआ साउंड मशीन को लेकर के जिसमें सचिन ने अपने नजदीकी चौकी इंचार्ज से इसकी शिकायत की तो चौकी इंचार्ज  फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देने लगा इसके संबंध में सचिन कप्तान जौनपुर पहुंचकर पत्रक सौंपा । अथवा अपने व पार्टी के लोगों के जानमाल की सुरक्षा मांगी।

कोई टिप्पणी नहीं