बारिश संग आसमान में बादलों का डेरा, किसानों की बेचैनी बढ़ी, बोले- मौसम ने दिया धोखा
बारिश संग आसमान में बादलों का डेरा, किसानों की बेचैनी बढ़ी, बोले- मौसम ने दिया धोखा
श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज
विनय शुक्ला
कमलापुर सीतापुर
अप्रैल के दूसरे सप्ताह में मौसम का बिगड़ा मिजाज किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बृस्पतिवार सुबह समूचे जिला सीतापुर में बारिश के साथ तेज हवाएं चली इसी प्रकार कमलापुर क्षेत्र सहित कसमडां ब्लॉक के कई हिस्सों में झमाझम बारिश ने जहां तापमान को गिराया, वहीं खेतों में कटाई के लिए तैयार गेहूं की फसल को लेकर किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है उसरी, रूढा, नेवादा,जलालापुर , मास्टबाग , सुरैचा और जयरामपुर क्षेत्र में सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे। किसानों की निगाहें आसमान पर टिकी रहीं। खेतों में तैयार फसल भीगने से खराब हो सकती है, जिससे उपज और आमदनी दोनों पर असर पड़ने का खतरा है किसानों का कहना है कि मौसम ने धोखा दे दिया। गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार है कुछ खेतों में फसल कटी भी पड़ी है। अब इस बारिश ने सब गड़बड़ कर दिया। अगर यही हाल रहा तो नुकसान तय है।अगर बारिश या ओलावृष्टि होती है तो गेहूं का दाना काला पड़ सकता है और उसकी क्वालिटी में कमी आ जाएगी. इससे कृषि उपज मंडियों में गेहूं के कम दाम मिलेंगे. इस वजह से किसानों का काफी नुकसान हो सकता है.
Post a Comment